Uncategorized

कृषि विश्वविद्यालय – पीजी, पीएचडी की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 4 जून को

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के दोनों कृषि विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर और पीएचडी के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन एमपी ऑनलाइन द्वारा 4 जून को किया जाएगा। यह परीक्षा म.प्र. में ग्वालियर इंदौर, जबलपुर, भोपाल, रीवा में एक साथ आयोजित होगी।
यह जानकारी राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक शिक्षण डॉ. आर.एल. राजपूत ने दी है। उन्होंने बताया कि यह संयुक्त प्रवेश परीक्षा एमपी ऑनलाइन द्वारा आयोजित होगी। इसमें मेरिट के आधार पर अग्रणी अंकधारकों को जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर एवं राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर में प्रवेश मिलेगा। छात्र-छात्राएं अधिक जानकारी के लिए एमपी ऑनलाइन, पोर्टल पर संपर्क कर सकते हैं।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement