Uncategorized

रिलायंस फाउण्डेशन की किसानों को सलाह

Share
  • मौसम शुष्क रहने तथा तापमान बढऩे की संभावना को ध्यान में रखते हुए सभी सब्जियों तथा चारा फसलों में हल्की सिंचाई करने की सलाह दी जाती है, सिंचाई सुबह या शाम के समय ही करें।
  • अनाज को भंडारण में रखने से पहले भंडार घर की अच्छी तरह सफाई करें तथा अनाज को अच्छी तरह से सुखा लें एवं कूड़े-कचरे को जला या दबा कर नष्ट करें। भंडारघर की छत, दीवारों और फर्श पर एक भाग मेलाथियान 50 ई.सी. को 100 भाग पानी में मिला कर छिड़काव करें।
  • रबी फसल की कटाई के बाद खाली खेतों की गहरी जुताई कर जमीन को खुला छोड़ दें ताकि सूर्य की तेज धूप से गर्म होने के कारण इसमें छिपे कीड़ों के अण्डे तथा घास के बीज नष्ट हो जायेंगे।

उद्यानिकी

  • बैंगन तथा टमाटर की फसल को प्ररोह एवं फल छेदक कीट से बचाव हेतु ग्रसित फलों तथा प्ररोहों को इक_ा कर नष्ट कर दें। साथ ही कीट की निगरानी हेतु फेरोमोन प्रपंच/2-3 प्रपच प्रति एकड़ की दर से लगाएं।
  • वर्तमान तापमान फ्रेंचबीन, सब्जी लोबिया, चौलई, भिण्डी, लौकी, खीरा, तुरई आदि तथा गर्मी के मौसम वाली मूली की सीधी बुवाई हेतु अनुकूल है क्योंकि, बीजों के अंकुरण के लिए यह तापमान उपयुक्त हैं।
  • इस मौसम में भिंडी की फसल में माईट कीट की निरंतर निगरानी करते रहें। अधिक कीट पाये जाने पर इथेयॉन/1.5-2 मिली/लीटर पानी की दर से छिड़काव करें।

पशुपालन

  • ग्वार, मक्का, बाजरा, लोबिया आदि चारा फसलों की बुवाई इस सप्ताह कर सकते हैं। बुवाई के समय खेत में पर्याप्त नमी होनी आवश्यक है। बीजों को 3.4 से.मी. गहराई पर डाले और पंक्ति से पंक्ति की दूरी 25.30 से.मी. रखें।

कृषि, पशुपालन, मौसम, स्वास्थ, शिक्षा आदि की जानकारी के लिए जियो चैट डाउनलोड करें-डाउनलोड करने की प्रक्रिया:-

  • गूगल प्ले स्टोर से जियो चैट एप का चयन करें और इंस्टॉल बटन दबाएं।
  • जियो चैट को इंस्टॉल करने के बाद,ओपन बटन दबाएं।
  • उसके बाद चैनल बटन पर क्लिक करें और चैनल Information Services MP का चयन करें।
  • या आप नीचे के QR Code को स्कैन कर, सीधे Information Services MP चैनल का चयन कर सकते हैं।

 टोल फ्री नं.१८००४१९८८०० पर
संपर्क करें सुबह 9.30 से शाम 7.30 बजे तक
Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *