Uncategorized

समस्या – मैं हर साल चना लगाता हूं। परंतु इल्ली से पूरा उत्पादन नहीं ले पाता हूं, कृपया उपाय बतायें।

– रघुनाथ पटेल,नरसिंहपुर
समाधान – चने की इल्ली का प्रकोप आपके यहां ही नहीं बल्कि पूरे विश्व  में व्याप्त है आपके क्षेत्र में तो एक बार इल्लियों  के मारने के लिये हवाई  भुरकाव  तक हो चुका है। इस इल्ली से सफलता  से निपटने  के लिये निम्न उपाय करें –

  • खेत में जगह-जगह टी आकार की खूटियां लगायें ।
  • फेरोमेन ट्रेप भी लगाकर  कीट की क्रियाशीलता देखें।
  • 3 इल्ली प्रति मीटर मिलने के बाद सबसे पहले जैविक कीटनाशक जैसे निम्बोली का 5 प्रतिशत सत अथवा नीमतेल या करंज तेल 10 से 15 मि.ली. प्रति लीटर पानी में डाल कर 1 मि.ली. टिनोपाल डालें और छिड़काव करें।
  • फेनवलरेट 0.4 चूर्ण या क्विनालफास 1.5 प्रतिशत चूर्ण 25 किलो/हेक्टर की दर से भुरकाव करें।
  • क्लोरोपायरीफॉस 20 ई.सी. 6 मि.ली. प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें इसके अलावा प्रोफेनोफॉस 50 ई.सी. 800 से 1000 मि.ली. दवा 500 से 600 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।
  • पहला छिड़काव फूल बनने के पहले, दूसरा छिड़काव 50 प्रतिशत फूल बनते समय तथा आवश्यकता पडऩे पर तीसरा छिड़काव घेटी अवस्था में करें।
Advertisements
Advertisement5
Advertisement