Uncategorized

समस्या- मैं कृषक जगत का सदस्य हूं जायद, खरीफ में कद्दू, खीरा लगाना चाहता हूं परंतु बीज को चूहे खा जाते हैं। उपाय बतलायें।

– देवराज सिंह, डोहरिया, इलाहाबाद
समाधान – चूहा फसलों की हर अवस्था में नुकसान पहुंचाता है बीज से भंडारण तक उसका क्षति करने का तरीका चाहे अलग हो परंतु कुछ ना कुछ प्रतिशत हानि उसे फसल को पहुंचाना ही है। आपको जायद, खरीफ में कद्दू, खीरा लगाने से वंचित रखने वाले इस दुश्मन का नियंत्रण निम्न तरीकों से करें।
– चूहों के सक्रिय बिलों की खोज करके उसमें जहरीली गैस का उपयोग करके चूहों को वहीं समाप्त करें।
– थाले में बीज डालने के तुरंत बाद उसी शाम चूहों को मारने वाला स्वादिष्ट केक जो बाजार में ब्रोमोडिओलान या मार्टिन के नाम से बिकता है। लाकर उसके टुकड़े थाले के आसपास रखें।
– टुकड़े गिन कर रखें ताकि उनके उपयोग का हिसाब जाना जा सके अन्य जानवर इसे ना खा पाये इसका भी ध्यान रखें।
– बेलों को सहारा देने वाली लकडिय़ां यदि कांटेदार रहे तो बेहतर होगा।

कोरोना संक्रमण के कारण भारत मैं लॉक डाउन किसानों पर भारी

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement