Uncategorized

श्री किरार उपसंचालक कृषि सागर बने

श्री हेड़ाऊ निलंबित

भोपाल। राज्य शासन ने कृषि संचालनालय में पदस्थ उपसंचालक श्री पी.एस. किरार को सागर के उपसंचालक कृषि पद पर पदस्थ किया है। साथ ही उन्हें परियोजना संचालक आत्मा का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा है। ज्ञातव्य है कि सागर के पूर्व उपसंचालक श्री नामदेव हेड़ाऊ को लोकायुक्त द्वारा रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने तथा रीवा एवं सागर में की गई अनियमितताओं के चलते निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की अवधि में श्री हेड़ाऊ का मुख्यालय राज्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीएट) भोपाल होगा।

Advertisements
Advertisement
Advertisement