Uncategorized

मध्यप्रदेश में गेहूं खरीदी अब 15 मार्च से

भोपाल। म.प्र. सरकार ने गेहूं खरीदी की पूर्व में तय तारीखों में संशोधन करते हुए इंदौर एवं उज्जैन संभाग में 15 मार्च से गेहूँ खरीदी का निर्णय लिया है। जनवरी में तय अनुसार 27 मार्च से खरीदी शुरू होना थी। भोपाल एवं नर्मदापुरम् में 20 मार्च से और चंबल, ग्वालियर, रीवा, शहडोल, जबलपुर और सागर संभाग में 27 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूँ-खरीदी प्रारम्भ हो जायेगी।
गेहूं खरीदी के दौरान उपार्जन-अवधि में किसान-परिवारों में वैवाहिक कार्यक्रम आदि का आयोजन होता है। इसलिये भुगतान संबंधी व्यवस्थाओं की समय-सीमा का अक्षरक्ष: पालन कराने के निर्देश जारी किए गए। उन्होंने कहा कि किसानों को पंजीयन करवाने का एक और अवसर दिया जाये ताकि पात्र किसान छूटें नहीं। बारदानों की अग्रिम उपलब्धता सुनिश्चित की जायें। उन्होंने बारदाना आपूर्ति की नियमित मानीटरिंग करने को कहा।
इस वर्ष गेहूँ उपार्जन के लिए विगत सात वर्ष में सर्वाधिक 2,963 केन्द्र बनाए गए हैं। खरीदी 1625 रूपये प्रति क्विंटल मूल्य पर की जायेगी। उपार्जन समितियों द्वारा अधिकतम 3 दिवस में किसानों को भुगतान किया जायेगा।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement