Uncategorized

मोदी मंत्रिमंडल का तीसरा विस्तार

Share

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र श्री मोदी ने गत सप्ताह सुश्री निर्मला सीतारमण को प्रमोट कर देश की रक्षा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप दी। करीब 42 साल बाद रक्षा की कमान महिला मंत्री के हाथ आई है। इससे पूर्व प्रधानमंत्री रहते इंदिरा गांधी ने रक्षा मंत्रालय अपने पास रखा था।
जिन अन्य मंत्रियों को प्रमोट किया गया उनमें सर्वश्री धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल और मुख्तार अब्बास नकवी भी शामिल हैं। कई मंत्रियों के विभाग भी बदले गए हैं। जिन नौ राज्यमंत्रियों को शपथ दिलाई गई उनमें चार पूर्व नौकरशाह हैं। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस फेरबदल के बाद कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या 76 हो गई है। अभी पांच मंत्रियों की जगह खाली है। म.प्र. से अब 6 मंत्री हो गए है जिन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिली है। सर्वश्री आर.के. सिंह, सत्यपाल सिंह, हरदीप सिंह पूरी और अल्फांस कन्नथनम जैसे पूर्व नौकरशाहों की सरकार में एंट्री हुई है।
दो मंत्री हरदीप सिंह पुरी और अल्फांस कन्नथनम किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं। इसके साथ ही शिव प्रताप शुक्ला, अश्विनी चौबे, डॉ. वीरेन्द्र कुमार अनंत कुमार हेगड़े एवं गजेन्द्र सिंह शेखावत को राज्यमंत्री बनाया गया है।
अब मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या 76 हो गई है। इस विस्तार से पूर्व कैबिनेट में 73 मंत्री थे। जिनमें छह ने इस्तीफा दे दिया।

केन्द्रीय मंत्रिपरिषद 
 मंत्री विभाग
श्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री एवं प्रभारी, कार्मिक, जनशिकायत एवं पेंशन परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष एवं सभी प्रमुख नीतिगत मामले एवं वे सभी विभाग जो किसी अन्य मंत्री को आवंटित नहीं।
कैबिनेट मंत्री
श्री राजनाथ सिंह गृह
श्रीमती सुषमा स्वराज विदेश
श्री अरूण जेटली वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य
श्री नितिन गडकरी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, जहाजरानी एवं जल संसाधन नदी विकास एवं गंगा संरक्षण
श्री सुरेश प्रभु वाणिज्य एवं उद्योग
श्री डी.वी. सदानंद गौड़ा सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन
सुश्री उमा भारती पेयजल एवं स्वच्छता
श्री रामविलास पासवान उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण
श्रीमती मेनका गांधी महिला एवं बाल विकास
श्री अनंत कुमार रसायन एवं उर्वरक एवं संसदीय कार्य
श्री रविशंकर प्रसाद कानून एवं न्याय,इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी
श्री जगत प्रकाश नड्डा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
श्री अशोक गजपति नागरिक विमानन
श्री अनंत गीते भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम
श्रीमती हरसिमरत कौर खाद्य प्रसंस्करण उद्योग
श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ग्रामीण विकास, पंजायती राज एवं खान
श्री चौधरी बीरेन्द्र सिंह इस्पात
श्री जुयाल ओराम जनजातीय कार्य
श्री राधा मोहन सिंह कृषि एवं किसान कल्याण
श्री थावर चंद गहलोत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता
श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी कपड़ा, सूचना एवं प्रसारण
डॉ. हर्षवर्धन विज्ञान, प्रौद्योगिकी, भू-विज्ञान, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन
श्री प्रकाश जावड़ेकर मानव संसाधन विकास
श्री धमेन्द्र प्रधान पेट्रोलियम,प्रकृति गैस एवं कौशल विकास एवं उद्यमिता
श्री पीयूष गोयल रेल मंत्री एवं कोयला
श्रीमती निर्मला सीतारमण रक्षा
श्री मुख्तार अब्बास नक्वी अल्पसंख्यक कार्य
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार 
राव इंद्रजीत सिंह योजना, रसायन व उर्वरक
श्री संतोष कुमार गंगवार श्रम एवं रोजगार
श्री श्रीपद येसो नाईक आयुर्वेद, योगा, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा, होम्योपैथिक (आयुष)
डॉ. जितेन्द्र सिंह पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास, प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, जनशिकायत एवं पेंशन, परमाणु ऊर्जा एवं अंतरिक्ष
डॉ. महेश शर्मा संस्कृति, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन
श्री गिरीराज सिंह सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम
श्री मनोज सिन्हा संचार, रेल
कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर युवा कार्य एवं खेल, सूचना प्रसारण
श्री राजकुमार सिंह बिजली, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा
श्री हरदीप सिंह पुरी आवास एवं शहरी कार्य
श्री अलफोंस कनन्नथानम पर्यटन, इलेक्ट्रॉनिक्स सूचना प्रौद्योगिकी
राज्य मंत्री 
श्री विजय गोयल संसदीय कार्य, एवं सांख्यिकी
श्री राधाकृष्णन पी. वित्त एवं जहाजरानी
श्री एस.एस. अहलूवालिया पेय जल एवं स्वच्छता
श्री रमेश चंदप्पा जिगाजिनागी पेय जल एवं स्वच्छता
श्री रामदास अठावले सामाजिक न्याय व अधिकारिता
श्री विष्णु देव साई इस्पात
श्री राम कृपाल यादव ग्रामीण विकास
श्री हंसराज गंगाराम अहीर गृह
श्री हरीभाई चौधरी खनन एवं कोयला
श्री राजेन गोहेन रेल
जनरल वी.के. सिंह विदेश
श्री परषोत्तम रूपाला कृषि व किसान कल्याण, पंचायती राज
श्री कृष्णपाल सामाजिक न्याय व अधिकारिता
श्री जसवंत सिंह भाभोर जनजातीय मामले
श्री शिव प्रताप शुक्ला वित
श्री अश्विनी कुमार चौबे स्वास्थ्य व परिवार कल्याण
श्री सुदर्शन भगत जनजातीय मामले
श्री उपेन्द्र कुशवाहा मानव संसाधन विकास
श्री किरेन रिजिजु गृह
डॉ. विरेन्द्र कुमार महिला व बाल विकास और अल्पसंख्यक मामले
श्री अनन्त कुमार हेगड़े कौशल विकास व उद्यमिता
श्री एम जे अकबर विदेश
साध्वी निरंजन ज्योति खाद्य प्रसंस्करण उद्योग
श्री वाई एस चौधरी विज्ञान व प्रौद्योगिकी और भू विज्ञान
श्री जंयत सिन्हा नागरिक विमानन
श्री बाबुल सुप्रियो भारी उद्योग व सार्वजनिक उद्यम
श्री विजय सांपला सामाजिक न्याय व अधिकारिता
श्री अर्जुन राम मेघवाल संसदीय मामले और जल संसाधन, नदी विकास व गंगा संरक्षण
श्री अजय टम्टा कपड़ा
श्रीमती कृष्णा राज कृषि व किसान कल्याण
श्री मनसुख एल. मांडविया सड़क परिवहन व राजमार्ग, जहाजरानी और रसायन व उर्वरक
श्रीमती अनुप्रिया पटेल स्वास्थ्य व परिवार कल्याण
श्री सी आर चौधरी उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण और वाणिज्य व उद्योग
श्री पी पी चौधरी कानून व न्याय और कार्पोरेट मामले
डॉ. सुभाष रामराव भामरे रक्षा
श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत कृषि व किसान कल्याण
डॉ. सत्यपाल सिंह मानव संसाधन विकास और जल संसाधन, नदी विकास व गंगा संरक्षण

किसानों के नुकसान की भरपाई होगी

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *