Uncategorized

बडग़ांव में भव्य किसान सम्मेलन सम्पन्न

बालाघाट। राणा हनुमानसिंह कृषि विज्ञान केन्द्र बडग़ांव बालाघाट में दानवीर राणा हनुमान सिंह की जयंती पर गतदिनों विशाल किसान सम्मेलन सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मंत्री के संकल्पानुसार किसानों की आय दुगनी करने हेतु कृषि उत्पादन प्रक्रिया में वैज्ञानिक तकनीक का उपयोग की जानकारी देना एवं कृषि उत्पादन में वृद्धि करना था। कार्यक्रम में जिले के सुदूर क्षेत्रों से आये हुए लगभग 2000 कृषकों, किसान मित्रों एवं कृषि विस्तार अधिकारियों ने सहभागिता दी। कार्यक्रम में बालाघाट-सिवनी के सांसद श्री बोधसिंह भगत मुख्य अतिथि, डॉ. पी के बिसेन, संचालक विस्तार सेवाएं, ज.ने.कृ.वि.वि. जबलपुर की अध्यक्षता एवं श्री के. डी. देशमुख, विधायक कटंगी, सुश्री हिना कावरे, विधायक लांजी, श्री प्रदीप जायसवाल पूर्व विधायक बालाघाट, श्री विनय सारस्वार, ट्रस्टी राणा हनुमान सिंह फाउंडेशन ट्रस्ट एवं डॉ. व्ही बी उपाध्याय, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय, बालाघाट के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

Advertisements
Advertisement
Advertisement