Uncategorized

नवलसिंह सहकारी शक्कर कारखाना द्वारा पिराई कार्यक्रम प्रारंभ

बुरहानपुर। नवलसिंह सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित, नवलनगर जिला बुरहानपुर का पिराई सत्र 2016-2017 गत दिनों कारखाने के कृषक श्री गोपाल डिगम्बर चौधरी (गोपीसेठ), तुकईथड़ की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर कारखाने की अध्यक्ष श्रीमती किशोरीदेवी ने कृषकों के योगदान के लिए धन्यवाद दिया एवं सहयोग की अपेक्षा की। कृषकों को गन्ने का उचित मूल्य देने का आश्वासन दिया, जिसका उपस्थित कृषकों द्वारा ध्वनिमत से स्वागत किया। कारखाने के संचालक एवं इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ठा. विरेन्द्रसिंह ने कहा कि यह कारखाना किसानों का है और किसानों के हितो को अधिक देखा जाता है। अपनी योजनाओं में बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज व मैनेजमेंट कॉलेज तथा पोलीटेक्निक कॉलेज प्रारंभ हो चुका है, साथ ही फार्मेसी, एग्रीकल्चर कॉलेज, मेडिकल कॉलेज प्रारंभ करने के प्रयास किए जा रहे हैं। अंत में कारखाने में उक्त अवसर पर पधारे समस्त कृषकों का आभार माना।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement