Uncategorized

देश चहुँमुखी विकास की ओर : डॉ. मिश्रा

Share

भोपाल। जल-संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य और रीवा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि केन्द्र और प्रदेश सरकार की नीतियों और विकास एवं जन-कल्याण के कार्यों से देश चहुँमुखी विकास की ओर तेजी से अग्रसर है। नागरिकों के लिये स्वाभिमान और सम्मान से कार्य करने के अवसर लगातार बढ़ रहे हैं। देश और समाज में सकारात्मक परिवर्तन दिखने लगा है। जल-संसाधन और जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्रा रीवा जिले के सेमरिया तहसील मुख्यालय में विकास कार्यों के लोकार्पण एवं अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार किसानों, गरीबों तथा समाज के हर वर्ग के चहुँमुखी विकास के लिये तेजी से कार्य कर रही है। किसान यदि कृषि कार्य के लिये एक लाख रुपये कृषि लोन लेता है, तो उसे एक वर्ष बाद सिर्फ  90 हजार ही लौटाने होते हैं। ऐसा निर्णय देश में पहली बार मध्यप्रदेश सरकार ने लिया है। कृषक कल्याण आयोग का गठन हुआ, कृषि केबिनेट भी बनायी, कृषि बजट अलग से प्रस्तुत किया गया। जहाँ पहले प्रदेश में केवल साढ़े सात लाख हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा थी, वहीं अब यह बढ़कर 35 लाख हेक्टेयर हो गयी है। अगले विधानसभा निर्वाचन के पूर्व 40 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में तथा वर्ष 2022 तक 60 लाख हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा बढ़ाने का लक्ष्य हासिल किया जायेगा।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *