Uncategorized

जनेकृविवि द्वारा महाराष्ट्र के कृषि अधिकारी प्रशिक्षित

बीज उत्पादन प्रबंधन पर 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
जबलपुर। जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय की बिजनेस प्लानिंग एण्ड डेवलपमेंट यूनिट के नेतृत्व में ”सीड प्रोडक्शन मैनेजमेंट पर आयोजित 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से कुलपति प्रो. विजय सिंह तोमर ने कहा कि आज हमारे पास कृषि की भरपूर तकनीक मौजूद है, इसे किसानों तक पहुंचाना जरूरी है, आप इसमें महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं, इससे जहां उत्पादन और उत्पादकता में भी वृद्धि होगी, वहीं खेती को लाभ का धंधा बनाने में सफलता मिलेगी। कुलपति प्रो. तोमर ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रमुख एवं संचालक अनुसंधान सेवाएं डॉं. एस.के. राव ने बीज उत्पादन प्रबंधन के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला।
महाराष्ट्र राज्य बीज निगम के प्रशिक्षणार्थियों ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को उपयोगी एवं महत्वपूर्ण बताते हुए बताया कि इससे महाराष्ट्र बीज द्वारा अधिक एवं अच्छी गुणवत्ता वाला बीज बनाने में सहायता मिलेगी।
गौरतबल है कि महाराष्ट्र बीज निगम के 50 कृषि विस्तार अधिकारी यहां कृषि तकनीक का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। कार्यक्रम में संचालक प्रक्षेत्र डॉ. डी.के. मिश्रा, प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. ए.एन. श्रीवास्तव, प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. एम.एल. केवट, प्रमुख वैज्ञानिक एवं प्रिंसिपल इनवेटीगेटर बी.पी.डी. इकाई डॉ. एस.बी. नहातकर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दीपक पाल एवं आभार प्रदर्शन डॉ. एस.बी. नहातकर ने किया। आयोजन की सफलता में कु. लवीना शर्मा, दीपक पाल एवं जय वर्मा का विशेष योगदान रहा।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement