Uncategorized

कृभको की 36वीं वार्षिक आमसभा

नई दिल्ली। कृषक भारती कोआपरेटिव लिमिटेड (कृभको), किसानों की एक अग्रणी उर्वरक उत्पादक सहकारी समिति है। इस समिति ने वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान 274.91 करोड़ रुपए का कर पूर्व लाभ अर्जित किया और इस वित्त वर्ष के लिए शेयरधारकों को 20 प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की है। यहां आयोजित समिति की 36वीं वार्षिक आमसभा बैठक

Advertisement1
Advertisement

में समिति के वार्षिक लेखे पारित किए गए। बैठक की अध्यक्षता डॉ. चन्द्रपाल सिंह अध्यक्ष कृभको ने की।
कृभको के प्रबंध निदेशक श्री एन. सांबशिव राव ने बैठक में बताया कि वर्ष के दौरान हजीरा संयंत्र ने उत्कृष्ट कार्य निष्पादन कायम रखा। विपणन स्तर पर, समिति अपनी उत्पाद श्रृंखला में लगातार वृद्धि कर रही है ताकि किसानों को उत्तम गुणवत्ता वाले एवं लाभकारी कृषि उत्पाद उपलब्ध हो सकें और यह अपने सभी शेयरधारकों की आकांक्षाओं को पूरा करने के

लिए प्रतिबद्ध है। कृभको का यूरिया उत्पादन वर्ष 2015-16 के दौरान 22.68 लाख मी. टन था जो 103.34 प्रतिशत उत्पादन क्षमता उपयोग के बराबर है। कृभको ने अपने संयुक्त उपक्रम संयंत्रों, ओमान तथा शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश द्वारा उत्पादित यूरिया सहित कुल 42.58 लाख मी. टन यूरिया की बिक्री की।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement