Uncategorized

एलआईसी की नई पॉलिसी जीवन प्रगति उपलब्ध

ग्राहकों के लाभार्थ ई-सेवाओं की प्रस्तुति एक महत्वपूर्ण कदम

भोपाल। भा.जी.बीमा निगम, मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री के.एस. नागन्याल ने क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम अब तक 1.44 करोड़ पॉलिसियां पूरित कर चुका है तथा निगम ने गत दिनों से जोखिम सुरक्षा एवं बचत का तालमेल रखती नॉन लिंक्ड, लाभ सहित योजना जीवन प्रगति को ग्राहकों के लाभार्थ प्रस्तुत किया है। नई योजना के बारे में जानकारी देते हुए श्री नागन्याल ने कहा कि जीवन प्रगति में पॉलिसी अवधि के दौरान प्रत्येक 5 वर्ष के उपरांत स्वत: जोखिम सुरक्षा की बढ़ोत्तरी का प्रावधान है साथ ही इसमें ऋण सविधा होने से तरलता का तत्व भी मौजूद है।
इस अवसर पर जीवन प्रगति योजना की विशिष्टताओं को रेखांकित करता एक पॉवर पाईंट प्रजेंटेशन प्रादेशिक प्रबंधक (विपणन) श्री ए.के. आनंद द्वारा दिया गया। इस मौके पर श्री नागन्याल ने सूचित किया कि एलआईसी की ई-सेवाएं 1 फरवरी से जारी हो चुकी हैं जिसमें आईआरडीए के संशोधित दिशा-निर्देशों के अनुसार सेवाएं प्रस्तावित हैं। इनमें पॉलिसी स्थिति, बोनस, ऋण एवं दावा स्थिति की जानकारी रजिस्टर्ड ग्राहकों को उपलब्ध होगी। इसी के साथ ऐसे ग्राहकों को प्रीमियम देय केलेंडर, ऑनलाईन प्रीमियम भुगतान सुविधा, प्रीमियम एवं दावा हिस्टी जैसी प्रीमियर सेवाएं भी प्राप्त होंगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement