सागर में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन
सागर। कृषि विज्ञान केन्द्र सागर में गत दिनों ग्राम, हन्सरई में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. के.एस. यादव द्वारा कृषकों को पौधारोपण की उपयोगिता एवं वर्तमान में जलवायु परिवर्तन से होने वाले हानियों से अवगत कराया।
कार्यक्रम में पादप रोग वैज्ञानिक डॉ. आशीष त्रिपाठी ने कृषकों को अत्याधिक उर्वरकों की उपयोगिता से मृदा में होने वाले नुकसान एवं फसल उत्पादन में कमी होने की बात बताई। डॉ. आशीष त्रिपाठी ने कृषकों को जैविक खेती की ओर अग्रसर होने को प्रेरित किया। पशुपालन वैज्ञानिक श्री पचौरी ने जल, वायु एवं ध्वनि प्रदूषण की हानियां एवं पशुओं में मीथेन गैस के उत्सर्जन से जलवायु परिर्वतन के बारे में बताया। उद्यानिकी विभाग से आये हुये कार्यक्रम में वरिष्ठ उद्यानिकी अधिकारी एवं 50-60 उन्नतशील कृषक श्री सुरेन्द्र उपाध्याय, संतोष उपाध्याय, मलखान ठाकुर आदि की उपस्थिति रही।