Uncategorized

रिलायंस फाउंडेशन द्वारा पौध संरक्षण कार्य का आयोजन

Share

भोपाल। देश की प्रतिष्ठित संस्था रिलांयस फाउंडेशन द्वारा भोपाल जिले के फंदा ब्लॉक अन्र्तगत ग्राम हथाईखेड़ी में एक दिवसीय पौध संरक्षण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को फसल में किये जा रहे पौध सरंक्षण के कार्यों के प्रति जागरूक करना और वैज्ञानिक तरीके से फसल में लगने वाली कीटव्याधियों पर कैसे नियंत्रण पाया जाये इस संबंध में जानकारी देना था।
प्रधान कीट विशेषज्ञ डॉ. के.जे. सिंह ने चना, अरहर, जैसी दलहनी फसलों में लगे वाले कीटों की जानकारी दी और साथ-साथ फल-सब्जी वाली फसलें जैसे अनार, लहसुन, बैंगन, टमाटर, फूलगोभी, पत्तागोभी आदि फसलों के संबंध में भी विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि किसान उचित मात्रा में पानी तथा दवा का मिश्रण तैयार करें और प्रति एकड़ हिसाब से उसका सुरक्षित प्रयोग करें। कार्यक्रम में उपस्थित रिलांयस फाउंडेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री जगदीश प्रजापति ने किसानों को रिलांयस फाऊंडेशन की गतिविधियों की जानकारी दी।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *