भारत किसान एप लांच भारत इन्सेक्टीसाइड्स के डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ते कदम
नई दिल्ली। भारत इंसेक्टीसाइड्स लि. ने विगत दिनों भारत किसान एप प्रस्तुत किया। कंपनी ने यह कदम डिजीटल इंडिया अभियान के अंतर्गत उठाया है, जिसका उद्देश्य कृषि एवं ग्रामीण क्षेत्र में डिजीटल तकनीक का लाभ पहुंचाना है।
इस अवसर पर भारत इंसेक्टीसाइड्स लि. के अध्यक्ष श्री एस.एन. गुप्ता, निदेशक श्री एम.पी. गुप्ता, श्री आर.पी. गुप्ता एवं श्री धर्मेश गुप्ता उपस्थित थे। इस एप को कंपनी की टेक्नीकल व मार्केटिंग टीम के सहयोग से आईटी टीम ने तैयार किया है। यह एप गूगल प्ले स्टोर से डाऊनलोड किया जा सकता है।
Advertisement1
Advertisement

