Uncategorized

खण्डवा महिन्द्रा के वाहन किसानों में लोकप्रिय

खण्डवा। जिले में महिन्द्रा एंड महिन्द्रा आटो मोबाइल कम्पनी ने कृषक जगत के साथ मिलकर कृषि उपज मण्डी परिसर में कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी में कृषि विज्ञान केन्द्र खण्डवा के कार्यक्रम समन्वयक श्री डी.के. वाणी, वैज्ञानिक पौध संरक्षण डॉ. आशीष वोबड़े, मण्डी सचिव श्री के.डी. अग्निहोत्री, सेन्ट्रल मोटर्स खण्डवा से श्री सन्तोष, कृषक जगत से विशाल गंगराड़े एवं रामस्वरूप लौवंशी के साथ बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे। कार्यक्रम में डॉ. डी.के. वाणी ने किसानों को खेती संबंधी सामयिक सलाह दी। वैज्ञानिक डॉ. वोबड़े ने फसलों में पौध संरक्षण पर जानकारी दी। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा (आटोमेटिव) के श्री संतोष ने किसानों के बीच कम्पनी के उत्पादों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Advertisements
Advertisement
Advertisement