बुरहानपुर, खरगोन और बड़वानी जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट
17 सितम्बर 2025, भोपाल: बुरहानपुर, खरगोन और बड़वानी जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट – मौसम केंद्र, भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में कहीं- कही, भोपाल, ग्वालियर, रीवा, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर; नर्मदापुरम, चंबल, जबलपुर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा दर्ज़ की गई एवं शेष जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा।
वर्षा के प्रमुख आंकड़े ( मि मी में ) : – खकनार 160.0, बुरहानपुर 118.0, नेपानगर 97.5, पांढुर्ना 90.3, रौन 86.0, मिहोना 85.0, भीमपुर 75.0, खातेगांव 72.0, तमिया 70.0, खंडवा 68.0, चांद 60.2, अटेर 56.3, घंसौर 56.0, आष्टा 52.0, सि लवानी 51.8, निवाली 50.4, छिंदवाड़ा 48.2, सतवास 48.0, कटंगी 47.5, पिपरिया 43.8, बैतूल 42.4, सिंहावल 41.2, सारंगपुर 39.2, मोहगांव 36.2, भिंड 36.0, खिरकिया 36.0, शिवपुरी 36.0, चंदेरी 35.0, बेनीबारी 34.2, नलखेड़ा 33.0, गोरमी 31.0, खालवा 30.0, घुघरी 30.0, बड़वारा 29.0, बीरसिंहपुर 28.6, कुसमी 28.5, आमला 28.0, मंडला 28.0, सिवनी 28.0, गुलाना 28.0, लहार 26.0, बरहाई 24.2, शाहपुरा-जबलपुर 24.1, जयतपुर 22.0, हर्राई 21.0, नारायणगंज 21.0, देवेंद्रनगर 21.0, बांदा 21.0, ईसागढ़ 20.0, सेंवढ़ा 20.0, बकाल 20.0, मवई 19.4, पथरिया 19.0,कुंडम 18.6, जबलपुर 17.0, मोमन बड़ोदिया 17.0, अमरपाटन 16.0, शुजालपुर 16.0, पठारी 15.3, बिजाडंडी 14.2, पोरसा 13.0, पचोर 13.0, इछावर 13.0, बक्स्वाहा 12.8, इटारसी 12.8, मोहखेड़ 12.4,ब्यावरा 12.3, वरला 12.2, रहटगढ़ 12.2, बड़ा मलहरा 12.0, बागली 12.0, सोहावल 12.0, सतना 11.8, लखनादौन 11.2, इंदरगढ़ 11.0, वि जयराघवगढ़ 11.0, छपारा 11.0, भैंसदेही 10.0, सौसर 10.0, निवास 9.8, घोड़ाडोंगरी 9.0, पंधाना 9.0, बेगमगंज 9.0, लवकुशनगर 8.0, नरसिंहपुर 8.0, शाहगढ़ 8.0, बुढ़ार 8.0, मुलताई 7.2, रामपुर बाघेलान 7.1, आगर 7.0, कन्नौद 7.0, पुनासा बांध 7.0, मुरैना 7.0, श्यामपुर7.0, करकेली 6.9, कुरई 6.7, करेरा 6.5, तिरोड़ी 6.4, उमरियापान 6.0, विदिशा 6.0, पुष्पराजगढ़ 5.7, पनागर 5.6, अमरपुर 5.2, परासिया 5.1, मेहगांव 5.0, हरसूद 5.0, धनौरा 4.5, मेहंदवानी 4.4, सिंगरौली 4.3, उमरिया 4.1, पाटी 4.0, चिचोली 4.0, अमरवाड़ा 4.0, उमरेठ 4.0, बरही 4.0, नैनपुर 4.0, बड़ागांव धसान 4.0, सरई 3.8, बरेला 3.4, पाटन 3.3, परसवाड़ा 3.1, डिंडोरी 3.1, शाहपुर 3.0,दमोह 3.0, रहटगाँव 3.0, चन्नौड़ी 3.0, जुन्नारदेव 2.8, हरदा 2.8, हट्टा 2.6, ग्वालियर 2.4, रांझी 2.2, पचमढ़ी 2.2, देवरी-रायसेन 2.2, भितरवार 2.1, लांजी 2.0, वारा सिवनी 2.0, पानसेमल 2.0, मऊ 2.0,बिजावर 2.0, गौरिहार 2.0, बटियागढ़ 2.0, अंबाह 2.0, गाडरवारा 2.0, जैसीनगर 2.0, गोहपारु 2.0, कोलारस 2.0, रहटी 1.8, गौहरगंज 1.3, बिछुआ 1.2, दितया 1.2, शाहपुरा -डिंडोरी 1.2, सुसनेर 1.0,समनापुर 1.0, ढीमरखेड़ा 1.0, सोहागपुर- नर्मदापुरम 1.0, सिवनी मालवा 1.0, सीहोर 1.0, बुधनी 1.0, सोहागपुर-शहडोल 1.0, शाजापुर 1.0, कालापीपल 1.0, मानपुर 0.8, सागर 0.7, बड़वानी 0.5. मि मी वर्षा दर्ज़ की गई। छिंदवाड़ा, पांढुर्ना , भिंड , बैतूल, देवास और खंडवा जिलों में भारी वर्षा हुई। 1 जून से 17 सितंबर तक दीर्घावधि औसत से मध्यप्रदेश में 20 % अधिक वर्षा हुई है। पूर्वी मप्र में औसत से १७ % अधिक तथा पश्चिमी मप्र में औसत से 23 % अधिक वर्षा हुई है।
मौसमी परिस्थितियां – दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी रेखा भटिंडा ,फतेहाबाद, पिलानी, अजमेर, दीसा, भुज से होकर गुजर रही है। पूर्वी उत्तर प्रदेश और संलग्न बिहार पर ऊपरी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण मध्य समुद्र तल से 3.1 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है। दक्षिण – पश्चिम विदर्भ और निकटवर्ती क्षेत्रों पर बना ऊपरी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण मराठवाड़ा पर मध्य समुद्र तल से 3.1 और 5.8 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है। एक ट्रफ मध्य प्रदेश के मध्य भागों से पश्चिम मध्य और संलग्न दक्षिण -पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पूर्वी विदर्भ , तेलंगाना और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश से होकर मध्य समुद्र तल से 0.9 किमी की ऊंचाई पर विस्तृत है।
पूर्वानुमान – मौसम केंद्र ने बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी जिलों में कहीं -कहीं झंझावात / वज्रपात के साथ भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं भोपाल, विदिशा , रायसेन, सिहोर, राजगढ़, आलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन , देवास, शाजापुर, आगर,
मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर , दतिया , भिंड , मुरैना, श्योपुर कलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज,सतना, शहडोल, उमįरया, कटनी, पन्ना , दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिलों में कुछ स्थानों पर और नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन , बड़वानी, अनुपपुर, डिंडोरी , जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी,मंडला, बालाघाट और पांढुर्ना जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा होने या गरज -चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। राज्य के कई जिलों में कहीं -कहीं झंझावात / वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture