राज्य कृषि समाचार (State News)

वाटरशेड महोत्सव 2025: किसान और युवा जल संचयन पर बनाए रील, जीते ₹50,000 तक का इनाम

06 दिसंबर 2025, रायपुर: वाटरशेड महोत्सव 2025: किसान और युवा जल संचयन पर बनाए रील, जीते ₹50,000 तक का इनाम – छत्तीसगढ़ में वाटरशेड महोत्सव 2025 के अंतर्गत “सोशल मीडिया” प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता  31 दिसंबर 2025 तक जलग्रहण विकास घटक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (WDC-PMKSY 2.0) तथा केंद्र और राज्य सरकार की अन्य जलग्रहण विकास योजनाओं के तहत जल संचयन संरचनाओं, बागवानी और कृषि वानिकी वृक्षारोपण जैसे विकास कार्यों से संबंधित रील्स एवं फोटोग्राफ्स पर आधारित कंटेंट तैयार करना होगा।

उपसंचालक कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को
https://wdcpmksy.dolr.gov.in/registermahotsavwebsite पर पंजीकरण कर और सोशल मीडिया पर निर्धारित #WDCPMKSY-watershedmahotsav2025 के साथ अपना कंटेंट पोस्ट कर उसका लिंक ऑनलाइन जमा करना होगा। विजेताओं का चयन रीच (45%), इंगेजमेंट (25%), विषय की प्रासंगिकता (10%), रचनात्मक व मौलिकता (10%) तथा दृश्य और तकनीकी गुणवत्ता (10%) के आधार पर किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ रील्स को 50,000 रुपये और फोटोग्राफी के लिए 1,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement

यह पहल जल संरक्षण एवं वाटरशेड विकास कार्यों में जनभागीदारी बढ़ाने तथा जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से भूमि संसाधन विभाग, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार एवं राज्य व केंद्र शासित प्रदेश सरकारों के सहयोग से आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में जमा किया गया कंटेंट पूर्ण रूप से DOLR के कॉपीराइट के अधीन होगा, जिसका उपयोग सरकार द्वारा विभिन्न प्रचार एवं शैक्षिक उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। ज्ञात हो कि जलग्रहण विकास कार्यों में जनभागीदारी को बढ़ावा देने के लिए भूमि संसाधन विभाग, ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार तथा राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश सरकारों के सहयोग से वाटरशेड महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement