उत्तर प्रदेश: टिश्यू कल्चर लैब से हापुड़ बनेगा आलू बीज उत्पादन का हब, कम समय में मिलेंगे उन्नत आलू के बीज
26 सितम्बर 2024, भोपाल: उत्तर प्रदेश: टिश्यू कल्चर लैब से हापुड़ बनेगा आलू बीज उत्पादन का हब, कम समय में मिलेंगे उन्नत आलू के बीज – उत्तर प्रदेश के हापुड़ में स्थापित हो रही टिश्यू कल्चर लैब न केवल हापुड़ बल्कि अन्य जिलों को भी उन्नत किस्म के आलू के बीज उपलब्ध कराएगी। बाबूगढ़ स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर पोटेटो में आलू की आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण किस्में टिश्यू कल्चर के माध्यम से तैयार की जाएंगी। इस लैब में जी1, जी2, ब्रीडर, एफ1, एफ2 जैसे उन्नत प्रजातियों के आलू के बीज कम समय में तैयार होंगे।
आगरा और फर्रुखाबाद के बाद अब हापुड़ आलू उत्पादन में अग्रणी बन रहा है। इस पहल से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि उन्हें अनुदान पर गुणवत्ता युक्त बीज उपलब्ध होंगे। इससे न केवल उत्पादन में बढ़ोतरी होगी, बल्कि किसानों की आय भी दोगुनी होने की संभावना है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: