केन्द्रीय सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने किया देश के पहले सहकारी मल्टी-फीड CBG प्लांट का उद्घाटन
08 अक्टूबर 2025, कोपरगांव (अहिल्यानगर): केन्द्रीय सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने किया देश के पहले सहकारी मल्टी-फीड CBG प्लांट का उद्घाटन – केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले के कोपरगांव में देश के पहले सहकारी मल्टी-फीड कंप्रेस्ड बायोगैस (CBG) प्लांट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
यह परियोजना महर्षि शंकरराव कोल्हे सहकारी साखर कारखाना द्वारा स्थापित की गई है, जो देश का पहला सहकारी CBG संयंत्र है। लगभग ₹55 करोड़ की लागत से बने इस संयंत्र में प्रतिदिन 12 टन CBG और 75 टन पोटाश ग्रैन्यूल का उत्पादन होगा, जिससे इन उत्पादों के आयात में कमी आएगी।श्री शाह ने कहा कि यह पहल सहकारी चीनी मिलों के इतिहास में मील का पत्थर है और आने वाले दिनों में 15 चयनित चीनी मिलों को NCDC की सहायता से इसी तरह के संयंत्र लगाने में सहयोग मिलेगा।
उन्होंने बताया कि हाल ही में केंद्र सरकार ने “दलहन आत्मनिर्भरता मिशन” की शुरुआत की है, जिसके तहत ₹11,440 करोड़ की लागत से 1000 प्रसंस्करण इकाइयाँ स्थापित की जाएँगी और 88 लाख उच्च गुणवत्ता वाले बीज किट वितरित होंगे। सरकार दलहन किसानों की फसल MSP पर 100% खरीदेगी।श्री शाह ने कहा कि हाल के जीएसटी सुधारों के तहत कृषि उपकरणों पर जीएसटी घटाकर 5% किया गया है, जिससे लाखों किसानों को लाभ होगा।
उन्होंने कहा कि महर्षि शंकरराव कोल्हे सहकारी साखर कारखाना देश में Circular Economy का आदर्श उदाहरण है। सहकारी शक्कर कारखाने अब फल प्रसंस्करण, ग्रीन एनर्जी और सतत विकास की दिशा में भी अग्रसर हैं।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture