बालाघाट में टसर रेशम उत्पादन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
12 सितम्बर 2025, बालाघाट: बालाघाट में टसर रेशम उत्पादन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित – मेरा रेशम, मेरा अभिमान ‘ कार्यक्रम के तहत बालाघाट में एक बड़ा कदम उठाया गया है। केंद्रीय रेशम बोर्ड और जिला रेशम कार्यालय ने मिलकर गत दिनों परसवाड़ा ब्लॉक के ग्राम कुरेंडा में टसर रेशम उत्पादन पर एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का लक्ष्य किसानों को टसर रेशम की खेती और रेशमकीट पालन की आधुनिक तकनीकों से जोड़ना है, ताकि उनकी पैदावार और आय में दोगुनी वृद्धि हो सके।
इस दौरान केंद्रीय रेशम बोर्ड से डॉ. बावस्कर दत्ता मदन और श्री रामकिशोर ठाकरे ने किसानों को रेशम उत्पादन बढ़ाने के खास गुर सिखाए, वहीं जिला रेशम अधिकारी श्री सुरेंद्र चिचाम ने भी मार्गदर्शन दिया। ग्राम कुरेंडा के वन समिति अध्यक्ष श्री दिलीप कटरे ने इस पहल का स्वागत करते हुए किसानों को हर संभव मदद का भरोसा दिया। कार्यक्रम में टसर रेशम किसानों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और नई तकनीकों को सीखने में गहरी रुचि दिखाई।
विशेषज्ञों ने फसल को बीमारियों और कीटों से बचाने के लिए पर्यावरण-अनुकूल उपायों पर जोर दिया। किसानों को जैविक और रासायनिक दोनों तरह के उपायों की जानकारी दी गई। किसानों ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम उनके लिए बहुत उपयोगी हैं और वे अपनी आय बढ़ाने के लिए इन तकनीकों को अपनाने की उम्मीद करते हैं। डॉ. बावस्कर दत्ता मदन ने बताया कि बालाघाट जिले में रेशम उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक किसान इसका लाभ उठा सकें।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture