आगर मालवा में कृषकों को समसामयिक सलाह जारी
07 अगस्त 2025, आगर मालवा: आगर मालवा में कृषकों को समसामयिक सलाह जारी – क्षेत्र में सोयाबीन की फसल में बीमारियों का प्रकोप देखा जा रहा है, जिसमें मुख्यतः एथ्रोकनोज, जड़ सड़न , बेक्टीरियल ब्लाईट, कतिपय क्षेत्र में पोषक तत्वों की कमी के लक्षण भी सोयाबीन फसल में देखे जा रहे है।
किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा जिले के कृषकों से अपील है कि ऐसी स्थिति में अपनी फसलों का सतत निरीक्षण एवं अवलोकन उपरांत कृषि विशेषज्ञ एवं कृषि विभाग के मैदानी अमले से सम्पर्क कर उचित प्रबंध करने की सलाह लें । जिससे फसलों की सुरक्षा हो सकें । इसके साथ ही यह भी देखा गया कि सोयाबीन में फूल आने की स्थिति निर्मित हो चुकी है, इन सबको दृष्टिगत रखते हुए कीट,बीमारी एवं पोषक तत्वों का प्रबंधन सुनिश्चित करना अनिवार्य हैं।
उप संचालक कृषि श्री विजय चौरसिया ने बताया कि सेमीलूपर, गर्डलबीटल के प्रबंधन हेतु प्रोपेनोफॉस 50 प्रतिशत 1.25 लीटर, रोग नियंत्रण हेतु कार्बेडाजिम $ मैकोजेब 1.25 किलोग्राम या टेबूकोनाजोल $ सल्फर 1 किलोग्राम एवं थायोफिनाइट मिथाइल 650 ग्राम कासुगामाइसिन 800 मि.ली. प्रति हेक्टेयर 500 ली. पानी में घोल बनाकर छिडकाव करें ।सोयाबीन को पीला मोजेक के प्रबंधन के लिए ईमिडा क्लोपिड 17.8 एस.एल. 200 ग्राम का स्प्रे करें। फसलों की उचित बढ़वार हेतु 19ः19ः19 मिश्रित घुलनशील उर्वरक एवं 00ः00ः50 एवं मेग्नीशियम सल्फेट 2.5 किलोग्राम तथा चिलेटिड फेरस सल्फेट 250-300 ग्राम 500 लीटर पानी मे घोल बनाकर छिड़काव करें ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: