पिछले एक महीने से यूरिया के लिए मारामारी मच रही
सीएम डॉ. मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया
24 अगस्त 2025, उज्जैन: पिछले एक महीने से यूरिया के लिए मारामारी मच रही – पूरे प्रदेश के साथ ही उज्जैन जिले में भी बीते करीब एक माह से यूरिया के लिए मारामारी मच रही है और किसान यूरिया के लिए परेशान हो रहे है। स्थिति यह है कि खाद वितरण केन्द्रों पर किसानों की लंबी कतार दिखाई देती है और इसके बावजूद भी किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया नहीं मिल पा रहा है।
ऐसे माहौल में सीएम डॉ. मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने प्रदेश के किसानों के लिए 5.60 लाख मेट्रिक टन यूरिया जल्द उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया कि यूरिया का कुल भंडारण 15.60 लाख मेट्रिक टन है। इसमें से 13.92 लाख मेट्रिक टन यूरिया किसानों को वितरित की जा चुकी है और 1.68 लाख मेट्रिक टन यूरिया शेष है। सीएम ने बताया कि प्रदेश में मक्का का क्षेत्रफल करीब 5 लाख हेक्टेयर बढ़ जाने के कारण यूरिया की मांग बढ़ी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आगामी डेढ़ माह में 5.60 लाख मेट्रिक टन यूरिया प्राप्त होने की संभावना है।
मक्का का रकबा बढ़ा
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में मक्का का क्षेत्रफल लगभग 5 लाख हेक्टेयर बढ़ जाने के कारण यूरिया की मांग बढ़ी है। आगामी डेढ़ माह में मप्र को 5.60 लाख मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त होने की संभावना है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: