राज्य कृषि समाचार (State News)

मुख्यमंत्री ने 249 करोड़ की भावांतर राशि किसानों के खातों में अंतरित की  

27 नवंबर 2025, इंदौर: मुख्यमंत्री ने 249 करोड़ की भावांतर राशि किसानों के खातों में अंतरित की – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि यह अत्यंत खुशी की बात है कि प्रदेश के किसानों को उनकी सोयाबीन उपज की भावांतर राशि अंतरित की जा रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में किसानों के कल्याण, उत्थान और आर्थिक समृद्धि के लिए लगातार कार्य  किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर जिले के गौतमपुरा में आयोजित कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से भावांतर योजना के अंतर्गत एक लाख 34 हजार किसानों के खातों में 249  करोड़  रुपए की राशि अंतरित की। साथ ही कार्यक्रम में उन्होंने इंगोरिया-देपालपुर सड़क मार्ग का भूमि पूजन भी किया। इसे मिलाकर उन्होंने 264 करोड रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। उन्होंने देपालपुर और गौतमपुरा क्षेत्र के लिए ढाई हजार करोड रुपए के विकास कार्यों की घोषणा भी की।

मुख्यमंत्री ने किसानों के हित में लागू योजनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं और अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सोयाबीन पर भी किसानों को भावांतर योजना के माध्यम से 500 रुपये प्रति क्विंटल तक अतिरिक्त लाभ दिया गया है। उन्होंने बताया कि आज प्रदेश के 1 लाख 34 हजार किसानों के खातों में 249 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की गई है। इसी माह 13 नवंबर को भी 1 लाख 33 हजार किसानों के खातों में 233 करोड़ रुपये की राशि जमा की गई थी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरकार किसानों के हित में सतत कार्य कर रही है और भावांतर योजना के अंतर्गत किसी किसान को कोई कठिनाई नहीं आने दी जाएगी।

Advertisement
Advertisement

 इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, कृषि मंत्री श्री एदल सिंह कंषाना, सांसद श्री शंकर लालवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीना मालवीय, विधायक श्री मनोज पटेल तथा श्री जितेंद्र पंड्या, अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष श्री सावन सोनकर, श्री श्रवण चावड़ा, संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े, कलेक्टर श्री शिवम वर्मा, डीआईजी श्री मनोज सिंह, पुलिस अधीक्षक यांगचेन भूटिया सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement