राज्य कृषि समाचार (State News)पशुपालन (Animal Husbandry)

ठंड में ऐसे रखे अपने दुधारू पशुओं की सेहत का ख्याल

29 नवंबर 2025, भोपाल: ठंड में ऐसे रखे अपने दुधारू पशुओं की सेहत का ख्याल – ठंड का मौसम है और ऐसे मौसम में किसानों की शिकायत मिल रही है कि उनके दुधारू पशु बीमार हो रहे है लेकिन विशेषज्ञों ने किसानों को यह जानकारी दी है कि इस मौसम में अपने दुधारू पशुओं की सेहत का ख्याल कैसे रखा जा सकता है.

खासकर दूध देने वाले पशु ठंड में ज्यादा ऊर्जा खर्च करते हैं, जिससे दूध उत्पादन कम होने लगता है. ऐसे में किसानों को थोड़ी सी समझदारी और सही देखभाल के साथ अपने पशुओं को सर्दी से बचाकर अच्छा दूध उत्पादन बनाए रखना चाहिए. 

 मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सर्दी में सबसे जरूरी है कि गाय-भैंसों  को खुले में न छोड़ें. ठंडी हवा और कोहरा उन्हें जल्दी बीमार कर देता है. पशुशाला को गर्म, सूखी और साफ रखें. दरवाजों पर टाट या बोरी का पर्दा लगाकर ठंडी हवा का रास्ता रोकें. रात में फर्श पर सूखी पराली, भूसा या लकड़ी का बुरादा बिछाएं ताकि पशु ठंडे फर्श से बच सकें. पशुओं को धोते समय सुबह-सुबह ठंडा पानी न डालें. यदि नहलाना जरूरी हो, तो पानी थोड़ा गुनगुना रखें और इसके बाद शरीर को ठीक से पोंछकर छांव में सुखाएं.

सर्दियों में पशु  अपने शरीर का तापमान बनाए रखने के लिए अधिक ऊर्जा खर्च करते हैं. इसका असर सीधा दूध पर पड़ता है. इसलिए आहार में बदलाव बेहद जरूरी है. पशुओं को ठंड में हरा चारा, दाना-चोकर, गुड़ और ताजा पानी देना जरूरी है. खाने में ऊर्जा बढ़ाने के लिए सरसों, अलसी या उड़द के तेल से बना खली भी दी जा सकती है. गर्माहट देने वाले मिनरल मिक्सचर व विटामिन सप्लीमेंट नियमित रूप से दें ताकि दूध की गुणवत्ता  भी बेहतर बनी रहे. पानी का तापमान भी ध्यान रखें–बहुत ठंडा पानी पीने से पशुओं को सर्दी और पेट संबंधी दिक्कतें पकड़ लेती हैं. कोशिश करें कि उन्हें हल्का गुनगुना पानी पिलाएं.

Advertisement
Advertisement

ठंड में पशुओं को खांसी, जुकाम, बुखार, डायरिया और निमोनिया होने का खतरा ज्यादा रहता है. इसलिए पशुशाला की सफाई और धूप जरूरी है. रोज सुबह पशुओं को थोड़ी देर धूप में बांध दें, इससे शरीर गर्म रहता है और रोगों से लड़ने की शक्ति बढ़ती है. बछड़ों की देखभाल में खास ध्यान रखें. उन्हें ठंडी हवा और गीली जगह से दूर रखें. जन्म के तुरंत बाद उन्हें गर्म कपड़े या बोरी से ढकें, ताकि कमजोर न पड़ें. अगर कोई पशु खाना कम करे, शरीर ठंडा लगे या सांस लेने में तेज आवाज आए, तो तुरंत इलाज करवाएं. देरी करने पर दूध भी घटता है और बीमारी बढ़ भी जाती है.

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement
Advertisement