फसल नुकसानी का तत्काल सर्वे करें : प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव
31 जनवरी 2023, मंदसौर: फसल नुकसानी का तत्काल सर्वे करें : प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव – जिले के प्रभारी मंत्री तथा औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने सर्किट हाउस मंदसौर में कलेक्टर श्री गौतम सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम को बुलाकर एक विशेष बैठक ली।
बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि, जिले में हुई असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि के कारण जिन किसानों की फसल को नुकसान हुआ है, उसके लिए तत्काल सर्वे करें। साथ ही जिन किसानों को नुकसान हुआ है, उनकी नियमानुसार मदद करें। इस दौरान मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, श्री नाना लाल अटोलिया, श्री मुकेश काला मौजूद थे।
महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (28 जनवरी 2023 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )