राज्य कृषि समाचार (State News)

ग्वालियर में बेमौसम बारिश से फसल नुकसान का सर्वे शुरू, किसानों की मौजूदगी में किया जा रहा सर्वे

03 नवंबर 2025, ग्वालियर: ग्वालियर में बेमौसम बारिश से फसल नुकसान का सर्वे शुरू, किसानों की मौजूदगी में किया जा रहा सर्वे – मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के भितरवार व चीनौर तहसील के ग्राम पवाया, चरखा व सांखनी तथा जिले के शंकरपुर, डोंगरपुर, उटीला, पनिहार, फतहपुर, पार, नयागांव, पलायछा, बेला, जुझारपुर व जखौदा सहित जिले की सभी तहसीलों के ग्रामों में सर्वेक्षण दलों ने बेमौसम बारिश से प्रभावित फसलों का सर्वेक्षण किया। सर्वेक्षण का कार्य किसानों की मौजूदगी में किया गया। सर्वे कार्य आरआई, पटवारी, वरिष्ठ व सहायक कृषि विस्तार अधिकारी एवं क्रॉप सर्वेयर द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।          

जिले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत पूरी पारदर्शिता के साथ सर्वे का काम किया जा रहा है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने सर्वे दलों को निर्देश दिए हैं कि किसानों की संतुष्टि के साथ फसल सर्वे के काम को अंतिम रूप दें। साथ ही सभी एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को अपनी निगरानी में सर्वेक्षण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को ताकीद किया है कि सर्वे का काम जल्द से जल्द पूर्ण कर सर्वे रिपोर्ट भेजें। कलेक्टर ने सर्वे कार्य में कृषि से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों को सहयोग करने के निर्देश भी दिए हैं।          

सर्वे रिपोर्ट राज्य शासन को भेजी जायेगी। राज्य शासन द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र (आरबीसी 6-4) के प्रावधानों के अनुसार प्रभावित किसानों के खातों में नुकसान के आधार पर राहत राशि अंतरित की जायेगी।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture