राज्य कृषि समाचार (State News)

गन्ना खरीदी प्रक्रिया आसान हो

15 दिसंबर 2021, छिंदवाड़ा । गन्ना खरीदी प्रक्रिया आसान हो कलेक्टर छिंदवाड़ा की अध्यक्षता में गन्ना उत्पादक किसानों एवं शुगर मिल मालिकों की उपस्थिति में गन्ना खरीदी को आसान एवं सुविधाजनक बनाने हेतु बैठक का आयोजन किया गया। जिले के उपसंचालक कृषि श्री जितेंद्र सिंह ने बैतूल एवं नरसिंहपुर जिलों में गन्ना की नियत दरों की जानकारी दी। साथ ही गन्ना खरीदी के संबंध में जनप्रतिनिधियों, कृषकों को अवगत कराया। नरसिंहपुर जिले में गन्ना की नियत दर के अनुरूप ही इस वर्ष रू. 300 प्रति क्विं टल की दर से गन्ना खरीदी प्रारंभ करने एवं समय-समय पर नरसिंहपुर जिले में किए जाने वाले निर्णय के अनुसार गन्ना की खरीदी दर के अनुसार खरीदी करने को मिल मालिकों से कहा। किसानों को मिल में गन्ना बिक्री में किसी प्रकार की असुविधा ना हो तुलाई के लिए इंतजार ना करना पड़े एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं समय सीमा में भुगतान करने की बात कही।

बैठक में चौरई विधायक श्री सुजीत सिंह चौधरी, पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह, पूर्व मंत्री श्री दीपक सक्सेना, पूर्व मंत्री श्री नानाभाऊ माहोड, पूर्व विधायक श्री रमेश दुबे, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री बंटी साहू, किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री श्री संजय सक्सेना, जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा श्री संजय पटेल, भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष श्री मेरसिंह चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शैलेंद्र रघुवंशी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व छिंदवाड़ा श्री अतुल सिंह एवं सहायक संचालक कृषि श्रीमती सरिता सिंह, श्री धीरज ठाकुर, एसडीओ कृषि श्री नीलकंठ पटवारी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के महाप्रबंधक श्री के. के. सोनी सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement