Success Story: लोन लेकर शुरू किया मुर्गीपालन, अब घर बैठे 8 हजार महीना कमाती हैं श्योपुर की ये महिला
26 नवंबर 2025, भोपाल: Success Story: लोन लेकर शुरू किया मुर्गीपालन, अब घर बैठे 8 हजार महीना कमाती हैं श्योपुर की ये महिला – मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में एनआरएलएम अंतर्गत संचालित स्वसहायता समूहों के माध्यम से महिलाएं न केवल सामाजिक रूप से सशक्त हो रही है, बल्कि आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार की आजीविका बढाने का कार्य कर रही है।
श्योपुर जिले में एनआरएलएम अंतर्गत 5 हजार 609 स्वसहायता समूह संचालित है, जिनसे 62 हजार के लगभग महिलाएं जुडी हुई है, कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में इस वित्तीय वर्ष में समूहों को अभी तक लगभग 30 करोड रूपये की सीसीएल राशि उपलब्ध कराई गई है, जिससे महिलाएं समूहों के माध्यम से आजीविका मूलक गतिविधियों को अपनाते हुए आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही है।
श्योपुर जिले के ग्राम सेसईपुरा निवासी मौसम आदिवासी एक ऐसी महिला है जो मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार के भरण पोषण में सहयोग प्रदान कर रही थी। उनके एक पुत्र और पुत्री है, घर में पति सहित कुल 4 लोग है, रोजाना मजदूरी नही मिलने से परिवार आर्थिक परेशानियों से घिरा रहता था।
एनआरएलएम अंतर्गत संचालित जय कूनों स्वसहायता समूह से जुडने के बाद उसके जीवन में बदलाव आना शुरू हुआ। समूह के माध्यम से 50 हजार रूपये का लोन लेकर उन्होने मुर्गीपालन व्यवसाय का कार्य शुरू किया, इसके लिए उन्होने अपने घर के पास खाली पडी भूमि पर शैड बनाया तथा मुर्गीपालन के लिए आवश्यक उपकरण खरीदें और चूजे खरीदकर मुर्गीपालन का कार्य शुरू किया। एनआरएलएम के माध्यम से प्रशिक्षण भी प्राप्त किये, वर्तमान में उसका व्यवसाय अच्छा चल रहा है, और वह मुर्गीपालन से लगभग 8 हजार प्रतिमाह घर बैठे ही कमा रही है। वे बताती है कि उन्हें पीएम जनमन योजना के तहत पक्का आवास भी मिल गया है, पहले वह कच्ची पाटोर में रहती थी, लेकिन योजना के तहत मिली दो लाख रूपये की राशि से उन्होंने अपना पक्का आवास बनाया है। वर्तमान में वे जय कूनो समूह की अध्यक्ष है तथा समूह की अवधारणा के अनुरूप समूह का संचालन कर रही है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


