राज्य कृषि समाचार (State News)

पशुपालन प्रबंधन पर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

22 दिसंबर 2024, खरगोन: पशुपालन प्रबंधन पर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित –  बीएसएस माइक्रोफाइनेंस के सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत बीएफ लाइव्लीहुड्स मध्यप्रदेश द्वारा संचालित पशुधन विकास कार्यक्रम ने पशुपालकों को आत्मनिर्भर और प्रगतिशील बनाने की दिशा में एक और उल्लेखनीय कदम उठाया है। खरगोन जिले के पशुधन विकास केंद्र बाड़ी और अन्दड के अंतर्गत आने वाले ग्राम डाबा विकासखंड कसरावद और ग्राम देवला विकासखंड भीकनगांव  में पशुपालन प्रबंधन पर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें कुल 137 उत्साही पशुपालकों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्देश्य पशुपालकों को आधुनिक और वैज्ञानिक पशुपालन तकनीकों से परिचित कराना था, ताकि वे न केवल अपने व्यवसाय में उन्नति करें, बल्कि अपने जीवन स्तर में भी सुधार ला सकें। पशुओं की नस्ल सुधार और बेहतर प्रजनन प्रबंधन, पोषण और आहार में सूखे और हरे चारे का सही अनुपात, टीकाकरण और रोग नियंत्रण की तकनीक, दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के उन्नत उपाय, गोमूत्र और गोबर के बहुउपयोगी लाभ रहा जिसमें डॉ. राकेश पांडे और डॉ. सौरभ राजवैद्य जैसे अनुभवी पशुपालन विशेषज्ञों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और अपने व्यावहारिक अनुभव से पशुपालकों को लाभान्वित किया। उन्होंने वैज्ञानिक दृष्टिकोण और उन्नत तकनीकों को अपनाने के महत्व को रेखांकित करते हुए उपयोगी सुझाव दिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी डी.एन. बैरागी ने हाइब्रिड नेपियर घास बी एफ बीएनएच-11 किस्म के क्षेत्र में वृद्धि करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इस किस्म से क्षेत्र में हरे चारे की कमी दूर होगी और पशुपालकों की आय में वृद्धि होगी। उन्होने बताया कि उपरोक्त किस्त के वर्षभर उपलब्ध होने वाले चारे की नर्सरी चयनित किसानों के यहा स्थापित की गयी है।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement