राज्य कृषि समाचार (State News)

डाक विभाग द्वारा शीघ्र राखी प्रेषण हेतु विशेष लेटर बॉक्स

30 जुलाई 2025, इंदौर: डाक विभाग द्वारा शीघ्र राखी प्रेषण हेतु विशेष लेटर बॉक्स –  डाक विभाग द्वारा  को रक्षा-बंधन के पवित्र त्यौहार के उपलक्ष्य में इंदौर जी.पी.ओ. परिसर में भाईयों को उनकी बहनों द्वारा प्रेषित राखियों के शीघ्र प्रेषण हेतु विभिन्न शहरों हेतु पृथक-पृथक लेटर बॉक्स का शुभारम्भ सुश्री प्रीति अग्रवाल, पोस्टमास्टर जनरल, इंदौर परिक्षेत्र केद्वारा किया गया |

सुश्री अग्रवाल ने इस मौके पर कहा  कि सोशल मीडिया के ज़माने में डाक विभाग की महत्ता इस बात का प्रमाण है ,कि आज भी रक्षाबंधन पर्व पर बहनों का डाक विभाग पर अटूट विश्वास है | डाक विभाग द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रत्येक राखी को शीघ्र एवं सुरक्षित पहुंचाने हेतु दिन – रात मेहनत की जाती है| साधारण डाक के द्वारा राखी को जल्द से जल्द पहुँचाने एवं  वितरित करवाने हेतु भोपाल, जबलपुर, रतलाम, नीमच, मंदसौर, खंडवा, खरगोन एवं भारतीय सेना के बहादुर जवानों के लिए 56 APO एवं 99 APO के लिए भी  लेटर  बॉक्स लगवाए गए  हैं।

रक्षा-बंधन के उपलक्ष्य में इस वर्ष डाकघर द्वारा नवाचार करते हुए  राखी काउंटर पर बहनों के लिए मात्र 111/- रु में विशेष गिफ्ट बॉक्स उपलब्ध कराया जा रहा है, इसमें देश के किसी भी कोने में स्पीड पोस्ट करने के चार्जेस भी शामिल है | इस बॉक्स में कुकीस, पारंपरिक राखी, कुमकुम एवं अक्षत रहेगा | इस विशेष गिफ्ट बॉक्स एवं डाक विभाग के विस्तृत नेटवर्क के जरिये बहनों को अपनी भावनाएं भाइयों तक प्रेषित करने का एक माध्यम मिलेगा।  बहनों एवं  आगंतुकों  की सुविधा के लिये इंदौर जी पी ओ में काउंटर नम्बर 8 को विशेष राखी बुकिंग काउंटर के रूप में भी तैयार किया गया है ।  इस सुविधा के अंतर्गत एक ही स्थान पर राखी पैकिंग एवं डिस्पैच की सुविधा उपलब्ध है | इस अवसर पर सुश्री  अग्रवाल द्वारा एक क्यूआर कोड भी जारी किया गया जिसके तहत राखियों के पिक-अप की सुविधा  प्रदान  की जा रही है | इस  क्यू आर कोड को स्कैन करके कोई भी प्रेषक घर बैठे अपनी राखियों को प्रेषित कर सकते  हैं।

सुश्री अग्रवाल ने  एक विशेष जानकारी देते हुए बताया गया कि डाक विभाग द्वारा कन्याओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए 25 जुलाई से 30 सितम्बर तक सुकन्या रक्षा अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत 10 वर्ष तक  की  कन्या का डाकघर में सुकन्या  समृद्धि  खाता खोला जाएगा | इसी कड़ी में आज 5  बालिकाओं  को सम्मानित करते हुए उन्हें सुकन्या  समृद्धि  खाता की पासबुक का वितरण भी किया गया | इस  दौरान  क्षेत्रीय कार्यालय, इंदौर के वरिष्ठ अधिकारीगण, प्रवर अधीक्षक डाकघर, इंदौर नगर संभाग, अधीक्षक  मोफिसल  संभाग, वरिष्ठ पोस्टमास्टर इंदौर जी.पी.ओ. डाकघर के समस्त कर्मचारीगण समस्त, पोस्टमैन एवं आमजन उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements
Advertisement
Advertisement