जुलाई के पहले सप्ताह बाद सोयाबीन की बोनी
8 जुलाई 2022, इंदौर: जुलाई के पहले सप्ताह बाद सोयाबीन की बोनी – सोयाबीन, मालवा क्षेत्र की प्रमुख खरीफ फसल है। लेकिन इस साल बारिश की खेंच के कारण सोयाबीन की बोनी को लेकर क्षेत्र में दो दृश्य देखने को मिल रहे हैं। एक वो किसान जिन्होंने मानसून पूर्व की वर्षा के बाद जून के अंतिम सप्ताह में ही सोयाबीन की बुवाई कर दी थी, उन खेतों में डोरे चल रहे हैं। दूसरी तरफ वो किसान हैं, जिन्होंने अच्छी बारिश के बाद सोयाबीन बोने का फैसला किया। उनकी मुराद गत दिनों पूरी हुई, जब क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई। यह किसान जुलाई के पहले सप्ताह बाद सोयाबीन की बोनी के लिए मिट्टी के भुरभुरे होने की प्रतीक्षा में हैं। प्रस्तुत वीडियो देपालपुर तहसील के ग्राम बारदाखेड़ी के किसान श्री विक्रम बीसी के खेत का है, जहाँ सोयाबीन की फसल में डोरे चल रहे हैं। जबकि दूसरा वीडियो ग्राम बिरगोदा में कल की गई सोयाबीन की बोनी का है।
महत्वपूर्ण खबर: भारी बारिश में सोयाबीन किसान क्या करें