सोयाबीन भावांतर योजना की पंजीयन प्रक्रिया में तेजी, राजगढ़ के 11,902 किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन
11 अक्टूबर 2025, भोपाल: सोयाबीन भावांतर योजना की पंजीयन प्रक्रिया में तेजी, राजगढ़ के 11,902 किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन – मध्यप्रदेश शासन द्वारा किसानों के हित मे लागू की गई महत्वपूर्ण सोयाबीन भावान्तर योजना का बैंक से सम्बद्ध बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। भावांतर योजना का पंजीयन 03 अक्टूबर, 2025 से 17 अक्टूबर, 2025 तक किया जाएगा।
कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन में सीसीबी / सहकारिता विभाग, कृषि विभाग, राजस्व एवं मण्डी के अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। अब तक जिले में नरसिंहगढ़ में 3650, पचोर, में 1802, जीरापुर में 1368, सारंगपुर में 1372, सुठालिया में 975, राजगढ़ में 655, ब्यावरा में 835, खिलचीपुर में 711, खुजनेर में 534 इस प्रकार कुल 11902 किसानों का 28630.68 रकबा (सिंचित- असिंचित) का पंजीयन हुआ है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture