राज्य कृषि समाचार (State News)

खरीफ फसलों की बुवाई अनलॉक हुई

खरीफ फसलों की बुवाई अनलॉक हुई

तिलहन, मोटे अनाज, कपास के क्षेत्र कवरेज में भारी बढ़ोत्तरी

20 जून 2020, नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बावजूद कृषि क्षेत्र के सारे काम समय से हो रहे हैं और समय से आगे भी चल रहे हैं . रिकॉर्ड तोड़ गेहूं उपार्जन के बाद भरपूर बारिश ने किसानों का उत्साह बड़ा दिया है खरीफ 2020 में फसलों की बोवाई जोरों पर है और पिछले वर्ष की इसी समयावधि की तुलना में आगे भी है. देश में 01 जून से लेकर 18 जून के दौरान, 108.3 मिमी बारिश हुई है जो कि सामान्य वर्षा  82.4 मिमी औसत से ज्यादा है।

कृषि मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 19 जून तक के जारी आंकड़ों के मुताबिक 131.34  लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ फसलों की बुवाई हो चुकी है जो की गत वर्ष इसी अवधि में केवल 94.23 लाख हेक्टेयर में हुई थी। 19 जून तक बुवाई क्षेत्र कवरेज इस प्रकार है: अभी तक धान की बुवाई लगभग 10.05 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हो गयी जो कि पिछले वर्ष इसी अवधि में 10.28 लाख हेक्टेयर था।

Advertisement
Advertisement

दलहन अभी तक 4.58 लाख हेक्टेयर में लगाई गयी है जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 2.22 लाख हेक्टेयर था। मोटे अनाज लगभग 19.16 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बोया गया जो कि पिछले वर्ष इसी अवधि में 7.83 लाख हेक्टेयर था।

तिलहन: तिलहन के लिए लगभग 14.36 लाख हेक्टेयर क्षेत्र कवरेज हुआ जो कि पिछले वर्ष इसी अवधि में 1.63 लाख हेक्टेयर था। गन्ने में कोई विशेष बढोतरी नहीं है. लगभग 48.63 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में लगाया गया जो कि पिछले वर्ष इसी अवधि में 48.01 लाख हेक्टेयर था। जूट और मेस्टा: जूट और मेस्टा के लिए लगभग 5.78 लाख हेक्टेयर क्षेत्र कवरेज, जो कि पिछले वर्ष इसी अवधि में 6.08 लाख हेक्टेयर था।

Advertisement8
Advertisement

कपास की बुवाई में भी उल्लेखनीय गति पकड़ी है .प्रमुख कपास उत्पादक राज्यों -राजस्थान (5.45 लाख हेक्टेयर) ,गुजरात( 6.05 लाख हेक्टेयर ), हरियाणा ( 7.15 लाख हेक्टेयर), पंजाब ( 5.01 लाख हेक्टेयर )के साथ कपास के लिए लगभग 28.77 लाख हेक्टेयर क्षेत्र कवरेज अभी तक हुआ, जो कि पिछले वर्ष इसी अवधि में 18.18 लाख हेक्टेयर था।

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement