राज्य कृषि समाचार (State News)

छतरपुर जिले में सुपर सीडर से गेहूं की स्मार्ट खेती

प्रति एकड़  25 किलो बीज की हुई बचत

10 जनवरी 2026, छतरपुर: छतरपुर जिले में सुपर सीडर से गेहूं की स्मार्ट खेती – सुपर सीडर कृषि यंत्र से गेहूं की उन्नत एवं किफायती बुवाई से छतरपुर जिले के किसान इसका काफी फायदा उठा रहे है। कृषि विभाग एवं कृषि अभियांत्रिकी विभाग की अनुदान योजना का लाभ लेते हुए ग्राम भारगुवा विकासखंड बिजावर के कृषक श्री राममिलन पाठक द्वारा सुपर सीडर कृषि यंत्र से गेहूं की सफल बुवाई की गई है।

 कृषक  श्री  पाठक  ने बताया कि गत 6 नवंबर को अपने स्वयं के 7 एकड़ रकबे में सुपर सीडर मशीन से गेहूं की बुवाई की। सुपर सीडर से की गई बुवाई में गेहूं का अंकुरण अत्यंत अच्छा हुआ है, जिससे वे काफी संतुष्ट हैं। सुपर सीडर यंत्र के उपयोग से कृषक को प्रति एकड़ लगभग 25 किलोग्राम बीज की बचत हुई है। साथ ही बिना खेत की पूर्व तैयारी के सीधे बुवाई करने से दो जुताई का खर्च, जो लगभग 2 हजार प्रति एकड़ आता है, की भी बचत हुई। इस प्रकार सुपर सीडर के माध्यम से समय, श्रम एवं लागत में उल्लेखनीय कमी आई है। वर्तमान में फसल की स्थिति अत्यंत अच्छी है, जिससे प्रति एकड़ उत्पादन भी बेहतर होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि अपने खेत के अतिरिक्त स्वयं के ग्राम एवं आसपास के ग्रामों के कृषकों के लगभग 153 एकड़ रकबे में सुपर सीडर से रबी फसल की बुवाई की। इस कार्य से उन्हें 1200 रूपए प्रति एकड़ की दर से लगभग 1,83,000 रूपए की अतिरिक्त आय प्राप्त हुई है। कृषक ने इस योजना का लाभ मिलने पर शासन प्रशासन का आभार जताया है।

किसानों को योजना में मिलता है अनुदान –  कृषक द्वारा अपनाया गया यह नवाचार क्षेत्र के अन्य कृषकों के लिए प्रेरणास्रोत बन गया है। उल्लेखनीय है कि सुपर सीडर कृषि यंत्र शासन द्वारा अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसमें कृषकों को 1,20,000 रु तक का अनुदान दिया जा रहा है। इच्छुक कृषक विभागीय पोर्टल उचकंहमण्हवअण्पद पर आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement