राज्य कृषि समाचार (State News)

जैविक बीजोत्पादन एवं तकनीकी पर विचार गोष्ठी आयोजित

15 नवंबर 2021, इंदौर ।जैविक बीजोत्पादन एवं तकनीकी पर विचार गोष्ठी आयोजित – गत दिनों ग्राम लालखेड़ा तहसील भीकनगांव में भारतीय किसान संघ के तत्वावधान में जैविक बीजोत्पादन एवं तकनीकी पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य वक्ता श्री कृष्णमुरारी वैद्य (भोपाल ) थे। इस गोष्ठी में खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर और बड़वानी जिलों से बड़ी संख्या में जागरूक किसान शामिल हुए और अपने अनुभव साझा किए।

नागझिरी प्रतिनिधि श्री राजीव कुशवाह के अनुसार, भोपाल से आए  मुख्य वक्ता श्री कृष्णमुरारी वैद्य ने कहा कि रासायनिक खेती से मुक्त होकर जैविक संसाधनों से खेती को लाभ का धंधा बनाया जा सकता है। कृषि में जैविक नवाचारों से अनेक किसानों के जीवन में खुशहाली आई है। किसान धरती माँ को प्रदूषण मुक्त कर कम लागत में  दुगुना मुनाफा कमा सकते हैं। जैविक खेती के जानकारों ने कम्पोस्ट खाद ,देसी बीज, देसी गाय, जीवामृत ,सींग खाद आदि तैयार करने की विधि भी बताई। खरगोन के श्री जगदीश कुशवाह,श्री महेंद्र यादव, श्री राजेंद्र कुशवाह ने भी अपने अनुभव साझा किए। कसरावद के श्री महेंद्र पाटीदार ने कम पानी में अधिक उत्पादन लेने की तकनीक बताई । इसके पूर्व गोष्ठी का शुभारम्भ भाकिसं के संगठन प्रभारी श्री श्यामसिंह पंवार द्वारा भगवान बलराम के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया। आभार भाकिसं खरगोन जिलाध्यक्ष श्री सदाशिव पाटीदार ने माना।  

Advertisements
Advertisement5
Advertisement