राज्य कृषि समाचार (State News)

किसानों के हितार्थ आदानों का विक्रय जरूरी – श्री मोदी

बीज -कीटनाशक विक्रेता सम्मेलन

13 जनवरी 2026, मन्दसौर: किसानों के हितार्थ आदानों का विक्रय जरूरी – श्री मोदी – कृषि व्यवसाय को किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए किया जाए तो व्यापारी एवं किसान दोनों के लिए सफलता के द्वार खुलते हैं। किसानों के पक्ष में उच्च गुणवत्ता युक्त खाद,बीज, कीटनाशक उपलब्ध कराने से उसकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ किया जा सकता है।

मन्दसौर जिला बीज एवं कीटनाशक विक्रेता संघ मिलन समारोह के अवसर पर उक्त विचारों को सम्बोधित करते उप संचालक कृषि श्री रविन्द्र मोदी ने विक्रेताओं से आग्रह किया। विक्रेता संघ समय समय पर कार्यकम आयोजित कर एक जुटता का परिचय देता है वहीं व्यवसाय में आ रही परेशानियों का समाधान खोजने की पहल होती है। समारोह में सहायक संचालक कृषि श्रीमती अनिता धाकड़, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री चेतन पाटीदार,संघ के अध्यक्ष श्री राकेश जैन अन्य पदाधिकारीयों में सर्व श्री लक्ष्मण मेघनानी, अनिल शर्मा (भूमिका) , सूरज गुप्ता, विनोद जैन , गोविंद पोरवाल, लालाराम माली (पिपलिया मंडी) ,संदीप श्रीमाल, पंकज जैन, मनीष जैन,नरेश (शिवम्) सहित क्षेत्र के कृषि आदान विक्रेता मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री अनिल सुराना( दलौदा ) ,श्री मनीष माथुर ( अनुभव एग्रो) ने एवं आभार श्री अभिषेक मुजावदिया ( मल्हारगढ़ ) ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में सबसे पहले आए तीन विकेताओ जिनमें रामनिवास पोरवाल (प्रगति फर्टिलाइजर), मुकेश शर्मा (मालवा एग्रो) पिपलिया मंडी, योगेन्द्र सिंह सोनगरा (आशापुरा एग्रो ) मन्दसौर को सम्मानित किया।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement
Advertisement