राज्य कृषि समाचार (State News)

सतना: कोदो एवं कुटकी उपार्जन की अंतिम तिथि 15 जनवरी

10 जनवरी 2026, सतना: सतना: कोदो एवं कुटकी उपार्जन की अंतिम तिथि 15 जनवरी – रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना अंतर्गत श्रीअन्न प्रोत्साहन कंसोर्टियम ऑफ फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा सतना एवं मैहर जिले में कोदो एवं कुटकी उपार्जन किया जा रहा है। कंपनी द्वारा सतना जिले के लिए रघुराजनगर फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड अर्जुन नगर, उपार्जन स्थल कृषि उपज मंडी नागौद एवं मैहर जिले के लिए मैहर फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी  वल्लभ नगर मैहर, उपार्जन स्थल गहवरा तहसील मैहर के माध्यम से कोदो एवं कुटकी का उपार्जन किया जा रहा है।

उप संचालक  कृषि  श्री आशीष पाण्डेय ने बताया कि सतना जिले में कोदो एवं कुटकी के उपार्जन हेतु 604 कृषकों द्वारा 707.032 हेक्टेयर एवं मैहर जिले में 708 कृषकों द्वारा 696.799 हेक्टेयर  रकबे  का पंजीयन कराया गया है। 8 जनवरी 2026 की स्थिति में सतना जिले के 277 कृषकों द्वारा 2387.97 क्विंटल एवं मैहर जिले में 315 कृषकों द्वारा 2644.48 क्विंटल कोदो एवं कुटकी का विक्रय किया गया है। कोदो एवं कुटकी  उपार्जन  की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।

कोदो एवं कुटकी के पंजीकृत किसान भाइयों से अनुरोध है कि जो किसान भाई कोदो एवं कुटकी का विक्रय करना चाहते है वे सतना जिले के कृषक मुख्य कार्यपालन अधिकारी रघुराजनगर फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड अर्जुन नगर प्रिंस पाण्डेय मो. 9131928079 तथा मैहर जिले के कृषक मुख्य कार्यपालन अधिकारी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी  वल्लभ नगर रोहित पटेल मो. 8823012601 से संपर्क कर कोदो एवं कुटकी का विक्रय कर सकते है। यदि किसी गांव में पंजीकृत कृषकों की संख्या एवं रकबा अधिक है तो कंपनी द्वारा उसी ग्राम में पहुंचकर कोदो एवं कुटकी की खरीदी  की जा रही  है।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement