राज्य कृषि समाचार (State News)

जयपुर में रूफ टॉप फार्मिंग को मिला जबरदस्त समर्थन, 7 दिन में पूरे हुए आवेदन

10 अक्टूबर 2025, जयपुर: जयपुर में रूफ टॉप फार्मिंग को मिला जबरदस्त समर्थन, 7 दिन में पूरे हुए आवेदन – अंतरराष्ट्रीय उद्यानिकी नवाचार एवं प्रशिक्षण संस्थान (आईएसआईटीसी), दुर्गापुरा, जयपुर द्वारा जयपुर नगर निगम क्षेत्र में घरों की छतों पर सब्जियों की खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संचालित ‘‘स्मार्ट सिटी रूफ टॉप फार्मिंग परियोजना’’ को जयपुरवासियों का जबरदस्त प्रतिसाद मिला है।

संस्थान द्वारा इस योजना के तहत 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। लेकिन योजना के प्रति नागरिकों के अत्यधिक उत्साह और अपेक्षा से कहीं अधिक प्राप्त आवेदनों के कारण केवल 7 दिनों में ही निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया।

Advertisement
Advertisement

इस परियोजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों के घरों की छतों पर रूफ टॉप फार्मिंग इकाइयों की स्थापना की जाएगी, जिससे शहरी क्षेत्रों में ताजी और जैविक सब्जियों के उत्पादन को प्रोत्साहन मिलेगा। इस पहल का मुख्य उद्देश्य शहर के निवासियों को स्वच्छ, हरी-भरी और आत्मनिर्भर जीवनशैली की ओर प्रेरित करना है।

जयपुर के नागरिकों में बढ़ती शहरी कृषि (Urban Farming) के प्रति जागरूकता और उत्साह यह दर्शाता है कि लोग अब पर्यावरण संरक्षण, जैविक उत्पादन और स्वास्थ्यप्रद जीवनशैली के प्रति अधिक संवेदनशील हो रहे हैं।

Advertisement8
Advertisement

उल्लेखनीय है कि निर्धारित संख्या में आवेदन प्राप्त होने के कारण अब 8 अक्टूबर से स्मार्ट सिटी रूफ टॉप फार्मिंग परियोजना के नए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। संस्थान ने नागरिकों से आग्रह किया है कि जो लोग इस बार आवेदन नहीं कर पाए, वे आगामी चरण की सूचना पर ध्यान दें, ताकि वे भविष्य में इस योजना का लाभ उठा सकें।

Advertisement8
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement5
Advertisement