राज्य कृषि समाचार (State News)

रबी की प्रगति और आगामी खरीफ की तैयारियों की समीक्षा बैठक 8 जून को

25 मई 2022, इंदौर: प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में गत रबी की प्रगति एवं आगामी खरीफ मौसम में किये जाने वाले कृषि संबंधी कार्यों की तैयारियों की समीक्षा के लिये इंदौर की संभाग स्तरीय बैठक 8 जून को आयोजित की गई है। यह बैठक पूर्व में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से होना थी, अब यह बैठक भौतिक रूप से होगी।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह बैठक विभिन्न सत्रों में होगी। सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक कृषि एवं संबद्ध संस्थाएं, दोपहर 12:30 बजे से 1:30 बजे तक सहकारिता, दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक उद्यानिकी, अपरान्ह 4 बजे से 5 बजे तक पशुपालन एवं डेयरी तथा शाम 5 बजे से 6 बजे तक मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग की समीक्षा की जायेगी। बैठक में प्रथमतः विभाग के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव द्वारा प्रस्तुतिकरण किया जाएगा। जिसमें जिलों की समीक्षा विभाग का विजन, आगामी वर्ष/वर्षों हेतु निर्धारित लक्ष्य एवं आयुक्त/कलेक्टरों से अपेक्षाओं का उल्लेख किया जायेगा। तत्पश्चात् कलेक्टरों द्वारा उठाए गए बिन्दुओं तथा संबंधित विषय पर स्वयं की प्राथमिकताओं पर अवगत कराया जाएगा। समस्त सत्रों के दौरान कृषि उत्पादन आयुक्त, विभागीय अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव एवं अन्य संबंधित अधिकारी सामयिक बिन्दु पर चर्चा भी करेंगे।

महत्वपूर्ण खबर: कृषि उपयोगी ड्रोन की उड़ान अटकी

Advertisements