किसानों को राहत: छत्तीसगढ़ को केंद्र से 50-50 हजार टन अतिरिक्त यूरिया और DAP की मंजूरी, जल्द पहुंचेगी नई खेप
13 अगस्त 2025, भोपाल: किसानों को राहत: छत्तीसगढ़ को केंद्र से 50-50 हजार टन अतिरिक्त यूरिया और DAP की मंजूरी, जल्द पहुंचेगी नई खेप– मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के किसानों को बड़ी राहत दी है। केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने राज्य के लिए 50-50 हजार टन अतिरिक्त यूरिया और डीएपी खाद की मंजूरी दे दी है। खरीफ सीजन में खाद की बढ़ती जरूरत को देखते हुए यह बड़ा फैसला लिया गया है।
गौरतलब है कि दिल्ली में कृषि मंत्री रामविचार नेताम के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के सांसदों ने केंद्रीय मंत्री नड्डा से मुलाकात कर खाद की आपूर्ति को लेकर चर्चा की थी। इस दौरान उन्होंने राज्य के किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने की आवश्यकता बताई और अतिरिक्त यूरिया व डीएपी आबंटन की मांग की।
खरीफ सीजन में खाद की भारी मांग
कृषि मंत्री नेताम और सांसदों ने बताया कि अगस्त-सितंबर के दौरान राज्य में धान की रोपाई और बियासी का कार्य जोरों पर होता है। इस समय पौधों की बढ़वार के लिए फॉस्फेटिक खाद (जैसे DAP) की सबसे अधिक जरूरत पड़ती है। इसलिए राज्य को पहले से तय सप्लाई के अलावा अतिरिक्त खाद की जरूरत है।
उन्होंने जानकारी दी कि केंद्र सरकार ने जुलाई तक यूरिया की 5.99 लाख टन और डीएपी की 2.68 लाख टन आपूर्ति तय की थी, लेकिन इसके बदले अब तक केवल 4.63 लाख टन यूरिया और 1.61 लाख टन डीएपी ही राज्य को प्राप्त हुई है। अगस्त के लिए 57,600 टन यूरिया और 36,850 टन डीएपी का प्लान तय है, लेकिन मांग को देखते हुए 50-50 हजार टन की अतिरिक्त मांग की गई थी, जिसे अब केंद्र ने मंजूर कर लिया है।
राज्य में खाद भंडारण की स्थिति भी बेहतर
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि खरीफ 2025 के लिए केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को कुल 7.12 लाख टन यूरिया, 3.10 लाख टन डीएपी और 60 हजार टन एमओपी (पोटाश) का लक्ष्य दिया है। 11 अगस्त तक राज्य में 6.72 लाख टन यूरिया, 2.14 लाख टन डीएपी और 80 हजार टन एमओपी का भंडारण किया जा चुका है।
डीएपी की कमी की भरपाई के लिए एनपीके और एसएसपी जैसे वैकल्पिक उर्वरकों का भी भंडारण किया गया है। एनपीके का लक्ष्य 1.80 लाख टन था, जबकि 2.37 लाख टन भंडारण कर लिया गया है। इसी तरह एसएसपी का लक्ष्य 2 लाख टन था, और 2.95 लाख टन का स्टॉक तैयार है।
किसानों को जल्द मिलेगी राहत
कृषि विभाग के अनुसार, केंद्र से मिली अतिरिक्त खाद की मंजूरी के बाद जल्द ही राज्य में नई खेप की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। इससे किसानों को रोपाई और बियासी के दौरान खाद की कोई कमी नहीं होगी। कृषि मंत्री और अधिकारियों ने केंद्र सरकार के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है और भरोसा दिलाया है कि राज्य के किसान समय पर खाद प्राप्त कर सकेंगे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:


