MP के 35 लाख किसानों को राहत: सरकार ने सिंचाई जलकर पर ₹84 करोड़ का ब्याज किया माफ
12 जुलाई 2025, भोपाल: MP के 35 लाख किसानों को राहत: सरकार ने सिंचाई जलकर पर ₹84 करोड़ का ब्याज किया माफ – मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के लाखों किसानों को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया, जिसके तहत किसानों के सिंचाई जलकर पर लगा ₹84.17 करोड़ का ब्याज (दंडात्मक राशि) माफ करने का फैसला किया गया है। इस कदम से प्रदेश के लगभग 35 लाख किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।
25 सालों का बकाया जलकर
राज्य में वर्ष 2000 से अब तक किसानों पर सिंचाई जलकर की मूल राशि का बकाया लगातार बढ़ता गया। अब तक कुल ₹563.29 करोड़ की मूल राशि बकाया है, जिस पर ₹84.17 करोड़ की दंडात्मक ब्याज राशि जुड़ चुकी है। किसानों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने इस ब्याज को पूरी तरह माफ करने का निर्णय लिया है।
एकमुश्त भुगतान करने पर मिलेगा लाभ
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत किसानों को 1 अप्रैल 2025 तक की बकाया जलकर राशि को एकमुश्त भुगतान करने की सुविधा दी जाएगी। अगर कोई किसान 31 मार्च 2026 तक अपनी पूरी मूल राशि जमा कर देता है, तो उस पर लगाया गया दंडात्मक ब्याज पूरी तरह माफ कर दिया जाएगा।
पहले भी मिली थी छूट
वित्त विभाग ने इस अल्पकालिक राहत योजना पर सहमति दे दी है। मंत्री श्री सिलावट ने यह भी बताया कि राज्य शासन ने पूर्व में भी किसानों को ऐसी ही ब्याज माफी की सुविधा दी थी, जिसके सकारात्मक नतीजे सामने आए। इससे न सिर्फ किसानों को राहत मिली, बल्कि सरकार को भी राजस्व की एकमुश्त प्राप्ति हुई।
इस योजना से सरकार को जहां पुराने बकाया की वसूली होगी, वहीं किसानों को भी भारी राहत मिलेगी। दंडात्मक ब्याज माफ होने से उन्हें केवल मूल राशि का भुगतान करना होगा, जिससे आर्थिक बोझ घटेगा और कृषि कार्यों में प्रोत्साहन मिलेगा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:


