राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान: किसानों को आधुनिक तकनीकों से खेती के लिए करें प्रेरित- कृषि आयुक्त

26 सितम्बर 2024, जयपुर: राजस्थान: किसानों को आधुनिक तकनीकों से खेती के लिए करें प्रेरित- कृषि आयुक्त – राजस्थान की कृषि आयुक्त सुश्री चिन्मयी गोपाल ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे योजनाओं का प्रचार-प्रसार बढ़ाकर अधिक से अधिक किसानों तक लाभ पहुंचाएं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि राज्य के किसानों को आधुनिक तकनीकों से खेती करने के लिए प्रेरित करें, जिससे उनकी उपज में वृद्धि हो और वे आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें।

पंत कृषि भवन में बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित बैठक में सुश्री गोपाल ने कहा कि इस वर्ष औसत से अधिक बारिश हुई है, जिससे अधिक बुवाई का अनुमान है। ऐसे में अधिकारियों को बीज और उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी ताकि किसानों को समय पर उन्नत बीज और उर्वरक मिल सकें। उन्होंने किसानों को डीएपी की बजाय सिंगल सुपर फॉस्फेट (एसएसपी) के उपयोग के लिए भी प्रेरित करने के निर्देश दिए।

Advertisement
Advertisement

कृषि आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि वे बजट घोषणाओं के अनुरूप योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें और किसानों को योजनाओं की जानकारी व्यापक स्तर पर दें। इसके साथ ही, उन्होंने फार्म पौंड, डिग्गी, तारबंदी, पाइपलाइन और कृषि यंत्रों से संबंधित योजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा की।

बैठक में अतिरिक्त निदेशक कृषि डॉ. सुवालाल जाट, वित्तीय सलाहकार श्री अचलेश्वर मीणा समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे। सभी खंड स्तरीय अधिकारी और जिला कृषि निदेशक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement