राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान: यूरिया की लगातार आपूर्ति जारी, आगामी दिनों में किसानों को मिलेगा 34 हजार मीट्रिक टन यूरिया

03 दिसंबर 2025, जयपुर: राजस्थान: यूरिया की लगातार आपूर्ति जारी, आगामी दिनों में किसानों को मिलेगा 34 हजार मीट्रिक टन यूरिया – राजस्थान के कृषकों को मांग अनुसार यूरिया आपूर्ति करवाने हेतु राज्‍य सरकार द्वारा पूर्ण प्रयास किये जा रहे हैं। राज्य में दिसंबर के प्रथम सप्ताह में 40 रैक यूरिया की आपूर्ति हेतु केन्द्र सरकार से आग्रह किया गया है जिसमें से 1 व 2 दिसंबर को 30 हज़ार 256 मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति हो चुकी है एवं वर्तमान में 13 रैक परिवहन में है जिनसे आगामी 2 से 3 दिन में 34 हजार मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति हो जाएगी। इस यूरिया की कोटा, बूंदी, झालावाड़, बारां, सलूंबर, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चितौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक, जयपुर, भरतपुर, धौलपुर, अलवर, कोटपुतली, खैरथल–तिजारा, करौली, सीकर, चुरू, झुंझुनू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, राजसमंद और सिरोही इत्यादि जिलों में आपूर्ति की जायेगी।

दिसम्बर माह के प्रथम सप्ताह में कुल 1 लाख 8 हज़ार मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति की जाएगी। राज्य में जिन क्षेत्रों में यूरिया का स्टॉक कम है, उनकी ब्लॉक लेवल पर मॉनिटरिंग की जाकर आपूर्ति करवाई जा रही है। राज्‍य में प्रतिदिन लगभग 6 रैक यूरिया की आपूर्ति होना संभावित हैं एवं 2 हजार 500 मीट्रिक टन प्रतिदिन सड़क मार्ग द्वारा अधिक मांग वाले क्षेत्रों में आपूर्ति करवाई जा रही है।

Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement5
Advertisement