राजस्थान: अमरूद महोत्सव 2026 की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित, 10 हजार किसानों की होगी भागीदारी
10 जनवरी 2026, जयपुर: राजस्थान: अमरूद महोत्सव 2026 की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित, 10 हजार किसानों की होगी भागीदारी – कृषि एवं उद्यानिकी, ग्रामीण विकास तथा आपदा राहत मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के निर्देशन एवं जिला कलक्टर काना राम के नेतृत्व में 18 व 19 जनवरी को दशहरा मैदान में आयोजित होने वाले अमरूद महोत्सव-2026 के सफल आयोजन की पूर्व तैयारी बैठक कृषि आयुक्तालय द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी देशराज सिंह, अतिरिक्त निदेशक कृषि (तिलहन) भरतपुर खंड की अध्यक्षता में फूल उत्कृष्टता केंद्र सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में अतिरिक्त निदेशक द्वारा महोत्सव के दौरान आयोजित की जाने वाली 150 प्रदर्शनियों की तकनीकी स्टॉल, नवाचार आधारित प्रदर्शनों, विभिन्न आयोजित प्रतियोगिताओं के साथ-साथ मेला में सहभागिता निभाने वाले विभिन्न जिलों से आने वाले किसानों के लिए परिवहन, भोजन, पेयजल एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई, ताकि किसानों की सहभागिता सुगम एवं प्रभावी रूप से सुनिश्चित की जा सके।
संयुक्त निदेशक उद्यान, भरतपुर खंड योगेश कुमार शर्मा द्वारा महोत्सव में प्रस्तावित कृषक वैज्ञानिक संवाद, कृषक एवं पशुपालन चौपाल, तकनीकी परिचर्चा, प्रशिक्षण सत्रों, प्रतियोगिताओं तथा कृषकों की सुविधा से संबंधित व्यवस्थाओं का विस्तृत रेखांकन प्रस्तुत किया गया।
अतिरिक्त निदेशक द्वारा जिला कलक्टर काना राम एवं कृषि आयुक्तालय से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप 10 हजार किसानों की भागीदारी को देखते हुए महोत्सव स्थल के ले-आउट प्लान, प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता स्थलों की व्यवस्था, किसानों के लिए परिवहन एवं भोजन व्यवस्था, आगंतुक विशेषज्ञ एवं वैज्ञानिकों की सुविधा, तकनीकी प्रदर्शन एवं आपसी समन्वय पर विस्तार से चर्चा करते हुए आयोजन को सुव्यवस्थित एवं प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
बैठक में सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध रूप से तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए, ताकि अमरूद महोत्सव को किसानों के लिए ज्ञानवर्धक, तकनीकी, सहभागितापूर्ण एवं लाभकारी बनाया जा सके।
बैठक में संयुक्त निदेशक कृषि राकेश कुमार अटल, उपनिदेशक कृषि भरतपुर हब्बलसिंह, परियोजना निदेशक आत्मा अमर सिंह, उपनिदेशक उद्यान चंद्र प्रकाश बढ़ाया, उपनिदेशक फूल उत्कृष्टता केन्द्र लखपत लाल मीणा, सहायक निदेशक खेमराज मीणा, बृजेश मीणा, सहायक निदेशक भरतपुर राधारमन शर्मा, सहायक कृषि अधिकारी पिंटू पहाड़ी, विजय जैन, रासबिहारी गुप्ता सहित विभिन्न व्यवस्थाओं में नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


