राज्य कृषि समाचार (State News)

छत्तीसगढ़ में पशु सखियों एवं गौसेवकों के लिए त्रैमासिक कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण

समेती संचालक ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए

11 मार्च 2023, रायपुर ।  छत्तीसगढ़ में पशु सखियों एवं गौसेवकों के लिए त्रैमासिक कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण – राज्य कृषि प्रबंधन एवं विस्तार प्रशिक्षण संस्थान (समेती), रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य पशुधन विकास अभिकरण के वित्तीय सहयोग से राष्ट्रीय गोकुल मिशन अंतर्गत 3 माह के ‘कृत्रिम गर्भाधान मैत्री प्रशिक्षण’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में रायपुर, गरियाबंद एवं मुंगेली जिले से पशु सखी एवं गोसेवको ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस तीन माह के प्रशिक्षण के दौरान पशुपालन विभाग के प्रशिक्षको द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को एक माह का क्लास रुम प्रशिक्षण विभिन्न मॉडल एवं पिक्चर के माध्यम से दिया गया। प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षाणार्थियों को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के डेयरी फार्म मे भी प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को विभिन्न गौशालाओं एवं अंजोरा में संचालित डेयरी फार्म एवं अन्य केन्द्रों का भ्रमण भी करवाया गया।

महत्वपूर्ण खबर: देश का दूसरा मिलेट कैफे छत्तीसगढ़ के कोरबा में हुआ शुरू

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement