State News (राज्य कृषि समाचार)

मध्य प्रदेश में खरीफ 2022 के लिए प्रमाणित बीज की उपार्जन, विक्रय एवं अनुदान दरें तय

Share

09 जून 2022, भोपाल: राज्य शासन ने कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में बीज दर निर्धारण समिति की बैठक में हुए निर्णय के मुताबिक खरीफ 2022 के लिए प्रमाणित बीजों की विक्रय उपार्जन एवं अनुदान दरें घोषित कर दी हैं। इसमें राज्य की प्रमुख खरीफ फसल सोयाबीन बीज की दरों में 2600 रूपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है। इससे किसानों को सोयाबीन बीज अब 10100 रू.  क्विंटल का मिलेगा। इसके साथ ही उपार्जन दरों में वृद्धि की गई है जिससे किसानों की आय बढ़ सके।

शासन द्वारा तिलहनी फसलों के प्रमाणित बीजों के 15 वर्ष अवधि की किस्मों पर बीज वितरण अनुदान देय है तथा 15 वर्ष से अधिक अवधि की किस्मों पर अनुदान नहीं मिलेगा। इसी प्रकार मोटा अनाज, धान एवं दलहनी फसलों के प्रमाणित बीजों के 10 वर्ष तक की अवधि तथा 10 वर्ष से अधिक अवधि किस्मों पर अनुदान देय है। राज्य शासन ने इस  वर्ष जैविक धान, मक्का, कोदो-कुटकी एवं अरहर बीजों की दरें भी तय की हैं। इसके तहत जैविक धान बीज किसानों को 5600 रू. क्ंिवटल मिलेगा जिस पर 2000 रू. क्ंिवटल अनुदान मिलने के बाद 3600 रू. क्ंिवटल किसानों को पड़ेगा। इसके साथ ही धान का 3100 रू. क्ंिवटल जैविक बीज कृषकों से खरीदा जाएगा।

महत्वपूर्ण खबर: भारत में 2022 जायद फसलों का रकबा 76.41 लाख हेक्टेयर

म.प्र. शासन के आदेश के मुताबिक इस वर्ष किसानों को सोयाबीन बीज 10100 रुपये क्विंटल मिलेगा, इस पर 2000 रुपए क्विंटल अनुदान दिया जाएगा, जिससे कृषकों को सोयाबीन बीज  8100 रुपये क्विंटल पड़ेगा तथा 7500 रुपये क्विं. कृषकों से बीज खरीदा जाएगा। जबकि गत वर्ष कृषकों को 2000 रु. अनुदान मिलने के बाद 5500 रुपये क्विंटल सोयाबीन बीज पड़ा था। तथा 5100 रुपये क्विंटल बीज किसान से खरीदा गया था।

किसानों के लिए उपार्जन, विक्रय एवं अनुदान दर (रु. प्रति क्विंटल में)

    फसलकृषकों  के लिए उपार्जन दरें (बोनस सहित)संस्था की सकल विक्रय दर तथा कृषको  को प्राप्त होने वाले  (बीज बीज की अंतिम दर वितरण अनुदान अलग से देय होगा)प्रमाणित बीज वितरण पर अनुदान की दर जो सीधे कृषको के खाते में जमा जमा की जायेगीकृषको के लिए प्रभावी बीज विक्रय दर 
सोयाबीन  (15 वर्ष तक की अवधि)75001010020008100
सोयाबीन (15 वर्ष से अधिक अवधि)75001010010100
तिल (15 वर्ष तक की अवधि) 91001280040008800
तिल (15 वर्ष से अधिक अवधि)91001280012800
रामतिल (15 वर्ष तक की अवधि) 69501060040006600
रामतिल (15 वर्ष से अधिक अवधि) 69501060010600
मूंगफली छिलकायुक्त (15 वर्ष तक की अवधि)5600820040004200
मूंगफली छिलकायुक्त (15 वर्ष से अधिक अवधि)560082008200
धान सुगंधित (10 वर्ष तक की अवधि)2600510020003100
धान सुगंधित (10 वर्ष से अधिक अवधि)2600510010004100
धान मोटी (10 वर्ष तक की अवधि)2000450020002500
धान मोटी (10 वर्ष से अधिक अवधि)2000450010003500
धान पतली (10 वर्ष तक की अवधि)2500500020003000
धान पतली (10 वर्ष से अधिक अवधि)2500500010004000
मक्का (10 वर्ष तक की अवधि)2000460030001600
मक्का (10 वर्ष से अधिक अवधि)2000460015003100
मक्का हायब्रिड (10 वर्ष तक की अवधि)90001170030008700
ज्वार (10 वर्ष तक की अवधि)2750580030002800
ज्वार (10 वर्ष से अधिक अवधि)2750580015004300
कोदो (10 वर्ष तक की अवधि)2500550030002500
कोदो (10 वर्ष से अधिक अवधि)2500550015004000
कुटकी (10 वर्ष तक की अवधि)3000600030003000
कुटकी (10 वर्ष से अधिक अवधि)3000600015004500
मूंग (10 वर्ष तक की अवधि)73001040050005400
मूंग (10 वर्ष से अधिक अवधि)73001040025007900
उड़द (10 वर्ष तक की अवधि)6450950050004500
उड़द (10 वर्ष से अधिक अवधि)6450950025007000
अरहर (10 वर्ष तक की अवधि)6400950050004500
अरहर (10 वर्ष से अधिक अवधि)6400950025007000
जैविक बीज
धान जैविक (10 वर्ष तक अवधि)3100560020003600
मक्का जैविक (10 वर्ष तक की अवधि)2500510030002100
कोदो जैविक (10 वर्ष तक अवधि)4600765030004650
कुटकी जैविक (10 वर्ष तक अवधि)4600765030004650
अरहर जैविक (10 वर्ष तक अवधि)6600970050004700
किसानों के लिए उपार्जन, विक्रय एवं अनुदान दर (रु. प्रति क्विंटल में)
Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *