राज्य कृषि समाचार (State News)

दो नवंबर को लाड़ली लक्ष्मी- 2 का मुख्यमंत्री शुभारंभ करेंगे

31 अक्टूबर 2022, भोपालदो नवंबर को लाड़ली लक्ष्मी- 2 का मुख्यमंत्री शुभारंभ करेंगे – प्रदेश भर में स्थापना दिवस से संबंधित कार्यक्रम एक नवम्बर से 7 नवम्बर तक आयोजित किये जा रहे है। इस क्रम में दो नवम्बर को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में आयोजित समारोह में महिला एवं बाल विकास विभाग की लाडली लक्ष्मी योजना-2 का शुभारंभ करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रात: 11.30 बजे लाड़ली लक्ष्मी पथ का लोकार्पण करेंगे तथा दोपहर 3 बजे से रवीन्द्र भवन में आयोजित समारोह में लाडली लक्ष्मी योजना-2 से लाभांवित बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन राशि का वितरण करेंगे। इन दोनों कार्यक्रमों का वेबकास्ट पर सीधा प्रसारण किया जायेगा। इसका लाभ लेने के लिए वेबकास्ट सीएम इवेन्ट पोर्टल पर पंजीयन किया जा रहा है। कलेक्टर ने पोर्टल में पंजीयन कराकर लाडली लक्ष्मी योजना-2 के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने की अपील की है।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: उद्यानिकी विभाग से सब्जी आदि बीज के लायसेंस लेना अनिवार्य

Advertisements
Advertisement5
Advertisement