अनूपपुर में कृषि रथ यात्रा हेतु नोडल अधिकारियों की नियुक्ति
14 जनवरी 2026, अनूपपुर: अनूपपुर में कृषि रथ यात्रा हेतु नोडल अधिकारियों की नियुक्ति – कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने आदेश के अनुसार वर्ष 2026 को “कृषि वर्ष” के रूप में मनाए जाने के अवसर पर जिले में कृषि रथ यात्रा आयोजित करने का निर्णय लिया गया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य कृषकों को कृषि एवं इससे संबंधित क्षेत्रों जैसे पशुपालन, उद्यानिकी, मत्स्य पालन आदि की नवीन एवं वैज्ञानिक तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराना है।आदेशानुसार जिले के प्रत्येक विकासखंड में प्रतिवर्ष प्रत्येक सीजन में एक माह की अवधि तक कृषि रथ संचालित किया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कृषि रथ जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर कृषकों को उन्नत कृषि तकनीकों, योजनाओं एवं नवाचारों की जानकारी उपलब्ध कराएगा।
कार्यक्रम के सुचारु एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला एवं विकासखंड स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जिला स्तर पर श्री विकास कुमार मेश्राम, एसडीओ कृषि को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं विकासखंड स्तर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जिनमें विकासखंड अनूपपुर से श्री भवन सिंह परस्ते, कोतमा से श्री आर.के. पाटले, जैतहरी से श्री आर.डी. मरावी तथा पुष्पराजगढ़ से श्री दान सिंह पट्टा शामिल हैं।
नोडल अधिकारियों को कृषि रथ यात्रा के दौरान कृषि क्षेत्र के विस्तार, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के प्रचार-प्रसार, उन्नत बीज, उर्वरक एवं कीटनाशकों की जानकारी, कीट एवं रोग नियंत्रण के उपाय, कृषकों को लाभकारी व्यवसाय अपनाने हेतु मार्गदर्शन, फसल विविधीकरण को प्रोत्साहन, विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार, किसानों की समस्याओं का निराकरण तथा कार्यक्रम की प्रगति से संबंधित प्रतिवेदन संकलित कर प्रस्तुत करने का दायित्व सौंपा गया है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


